Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • चौंका देगा विद्या बालन का ये लुक, पहचानना भी हो रहा है मुश्किल

चौंका देगा विद्या बालन का ये लुक, पहचानना भी हो रहा है मुश्किल

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और पूछा है की पहचानिए कौन. आपने भी इस फोटो को देखा क्या आपको समझ आया के आखिर ये है कौन. तो हम बता दें दरअसल ये विद्या बालन ही हैं. हालांकी विद्या ने इस फोटो के साथ इस बात का कोई ज़िक्र नहीं किया है की ये फोटो किस मौके की है. कही ये फोटो विद्या के आने वाली किसी फिल्म की तो नहीं जिसमे उनका मेरा नाम जोकर लुक देखने को मिलेगा. 

vidya balan joker look
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 18:19:19 IST

मुंबई: हाल ही में विद्या बालन फिल्म तुम्हारी सुलु में नज़र आई थीं.  इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. खैर विद्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और पूछा है की पहचानिए कौन. आपने भी इस फोटो को देखा क्या, आपको समझ आया के आखिर ये है कौन. तो हम बता दें दरअसल ये विद्या बालन ही हैं. हालांकी विद्या ने इस फोटो के साथ इस बात का कोई ज़िक्र नहीं किया है के ये फोटो किस मौके की है. कही ये फोटो विद्या के आने वाली किसी फिल्म की तो नहीं, जिसमे उनका मेरा नाम जोकर लुक देखने को मिले. आपको याद हो तो अभिनेता राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में उनका यही लुक देखने को मिला था. 

खैर इंतज़ार कीजिये हो सकता है विद्या आने वाले दिनों में इस फोटो का खुलासा करें लेकिन वाकई में इस फोटो में विद्या को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है, पर जो भी हो इस अंदाज़ में भी विद्या का कोई जवाब नहीं.

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो हम पांच से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या ने परिणीता से बॉलीवुड में कदम रखा और इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बात विद्या के लिए बॉलीवुड के रास्ते पूरे तरह से खुल गए. अब देखना होगा अगली किस फिल्म में विद्या का दमदार रोल देखने को मिलता है.

इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

https://www.youtube.com/watch?v=DIP66nC1Aqc

 

Tags