Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jasmin Bhasin Birthday: जैस्मिन ने लाइफ का सबसे डार्क फेज फैंस के साथ किया शेयर, बताया- सुसाइड करने वाली थी

Jasmin Bhasin Birthday: जैस्मिन ने लाइफ का सबसे डार्क फेज फैंस के साथ किया शेयर, बताया- सुसाइड करने वाली थी

जैस्मिन भसीन बर्थडे नई दिल्ली : रियलिटी शो बिग बॉस में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिलेशन का खुलासा हुआ था, साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में भी बताया था. जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब […]

Jasmin Bhasin Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 10:53:45 IST

जैस्मिन भसीन बर्थडे

नई दिल्ली : रियलिटी शो बिग बॉस में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिलेशन का खुलासा हुआ था, साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में भी बताया था. जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब वह सुसाइड करना करने वाली थी.

‘दिल से दिल तक’ सीरियल से पहचान मिली

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन का आज जन्मदिन हैं. एक्ट्रेस का जन्म 28 जून 1990 को हुआ था. एक्ट्रेस का पहला सीरियल ‘टशन ए इश्क़’ था जो ज़ी टीवी पर आता था लेकिन एक्ट्रेस को पहचान सीरियल ‘दिल से दिल तक’ से पहचान से मिली थी.

इस सीरियल में उनके को-स्टार्स सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई थे. उसके बाद एक्ट्रेस को रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था.शो में जैस्मिन और अली के अफेयर का खुलासा हुआ था, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में बताया था कि एक समय ऐसा आया था जब वे सुसाइड करना चाहती थीं.

सुसाइड करने का ख्याल मन में आया

जैस्मिन भसीन ने अपने करियर की शुरुआत में कई जगह से रिजेक्शन मिलने के बाद उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे थे. उन्हें लगता था उनमें बहुत ज्यादा खामियां हैं. शो से बाहर आने के बाद जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया ,

”मैं बहुत वक्त पहले अपनी जिंदगी के डार्क फेज में थी. जिस समय मैं मुंबई आई और स्ट्रगल कर रही थी. वो लड़ाई मेरी खुद के साथ की थी, क्योंकि मैं खुद से अपना आत्मविश्वास धीरे-धीरे खो रही थी. मुझे लगता था मेरे अंदर बहुत सारी खामियां हैं. मैं अच्छी नहीं दिखती हूं तभी मुझे हर रोज रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है.”

नागिन में भी नजर आई थी : जैस्मिन भसीन

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को पिछली बार एकता कपूर का फेमस सुपरनैचरल शो नागिन 4 में भी देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी थी. इन दिनों जैस्मिन अली संग रिश्ते और शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दोनों के फैंस उन्हें शादी के बंधन में देखना चाहते है

यह भी पढ़ें :