Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत का दर्द छलका, ऋतिक रोशन से झगड़े के बाद कमाई घटी, एड मिलना भी कम हो गया है

कंगना रनौत का दर्द छलका, ऋतिक रोशन से झगड़े के बाद कमाई घटी, एड मिलना भी कम हो गया है

कंगना रनौत ने बताया, 'दो फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई, पर इसका काफी बुरा असर उनकी कमाई पर पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'विज्ञापन कम हो गए हैं और मेरी कमाई का ग्राफ भी गिर गया है. मैंने सोचा था कि जल्द ही मैं अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलूगी पर अभी ऐसा नहीं हो पाएगा'.

Kangana Hrithik roshan cotrovery
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 15:47:01 IST

मुंबई: अपनी बेबाक बयानबाजी और बेहतरीन अभिनय के लिए शुमार बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन के साथ लड़ाई का सीधा असर उनकी कमाई पर पड़ा है. जी हां मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने इस बात का खुलासा किया कि ऋतिक और अपने रिश्तों की सच्चाई लोगों के सामने रखना और अपनी बातों को खुलकर कहने का असर मेरी उनकी कमाई पर पड़ा है. दरअसल कंगना की इस साल रिलीज हुई फिल्में ‘सिमरन’ और ‘रंगून’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा प्रदर्शन किया.

आपको बता दें कंगना को आखिरी बार हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को काफी निराश किया. फिल्म ‘सिमरन’ से पहले कंगना शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘रंगून’ में भी नजर आई थीं. इस फिल्म ने भी कंगना के फैंस को खासा निराश किया. हालांकि फिल्म में कंगना के किरदार को काफी पसंद किया गया लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को रास ही नहीं आई.

कंगना ने बताया, ‘दो फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई, पर इसका काफी बुरा असर उनकी कमाई पर पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘विज्ञापन कम हो गए हैं और मेरी कमाई का ग्राफ भी गिर गया है. मैंने सोचा था कि जल्द ही मैं अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलूगी पर अभी ऐसा नहीं हो पाएगा’. हालांकि कंगना ने ये भी साफ कर दिया कि कमाई पर असर पड़ने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि उनके पास काम की कोई कमी है.

कंगना ने बताया कि फिलहाल उनके पास तीन फिल्मों के ऑफर है, मनाली में एक घर और पाली हिल में एक ऑफिस है. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो हार्वर्ड के लिए भी रवाना होने वाली हैं. अपने इंटरव्यू को पॉजिटिव नोट पर खत्म करते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरी लाइफ लोगों के लिए एक कहानी बन कर रह जाए, बल्कि मैं चाहती हूं कि यंग लड़कियां मेरी लाइफ को एक प्रेरणा स्त्रोत की तरह देखें, जिसके लिए मैं निरंतर प्रयास करती रहूंगी’. बता दें जल्द ही दर्शकों को कंगना रानी लक्ष्मी बाई की बायोपिक में दिखाई देंगी.

टाइगर जिंदा है के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त अंदाज

हैदराबाद में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 5 लोगों के साथ तेलुगू की एक बड़ी एक्ट्रेस गिरफ्तार

 

 

Tags