Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन, कहीं ये बात

Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन, कहीं ये बात

मुंबई: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इस बात का जिक्र किया था कि उनको अपने एक्टिंग करियर में 22 साल हो चुके है और इन 22 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पेमेंट मिली हो. अपनी एक्टिंग की वजह से दुनियाभर में मशहूर प्रियंका […]

Kangana Support Priyanka On Pay Parity
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 14:31:39 IST

मुंबई: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इस बात का जिक्र किया था कि उनको अपने एक्टिंग करियर में 22 साल हो चुके है और इन 22 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पेमेंट मिली हो. अपनी एक्टिंग की वजह से दुनियाभर में मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि सिटाडेल अब तक के करियर में उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर पेमेंट दी गई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं जिसपर अब कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आ गया है.

दरअसल इस इंटरव्यू में प्रियंका ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि बॉलीवुड में उन्हें पेमेंट के मामले में कभी बराबर नहीं समझा गया. उन्होंने अब तक बॉलीवुड की तकरीबन 60 के आसपास फिल्में की होंगी लेकिन उन्हें कभी अपने मेल को-एक्टर के जितनी पेमेंट नहीं मिली है. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अपने मेल को-एक्टर को दिए गए अमाउंट का सिर्फ 10 प्रतिशत ही दिया जाता था. वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के इस इंटरव्यू को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इस बात पर सहमति भी जताई.

कंगना रनौत ने प्रियंका का किया सपोर्ट

दरअसल कंगना रनौत ने दावा कर कहां कि उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई और वो बॉलीवुड की पहली फीमेल कलाकार हैं जिन्हें मेल एक्टर के बराबर पेमेंट किया गया है. कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- यह सच है कि मेरे सामने महिलाएं केवल इन पैटरियारकल नॉर्म्स को पेश करती हैं.., मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे डिस्गस्टिंग बात जिसका मुझे सामना करना पड़ा वो ये है कि मेरे कॉन्टेम्पोरेरीज ने उन्हीं रोल्स पर फ्री में काम करने की पेशकश की जिसके लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी.

Inkhabar

‘बॉलीवुड में केवल मुझे मेल एक्टर्स की तरह भुगतान मिला’

कंगना रनौत ने आगे कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अधिकतर ए लिस्टर्स (महिलाएं) दूसरे एहसानों की पेशकश के साथ मुफ्त में फिल्में करती हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि किरदार सही लोगों तक पहुंचेंगे..और फिर वो होशियारी से आर्टिकल जारी करती हैं कि वे सबसे अधीक पेड वाली हैं हा हा…,इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि केवल मुझे मेल एक्टर्स की तरह पेमेंट मिला है और किसी और को नहीं..और उनके पास अब तक इस बात का दावा करने वाला कोई दूसरी नहीं है.

Anti-tobacco Warning: OTT प्लेटफॉर्म के लिए नए एंटी टोबैको रूल्स हुए जारी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई