Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बाद फिर अभिनय करते दिखेंगे करण जौहर, इस तारीख को रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, सोनाक्षी सिन्हा की #BoomBoomInNewYork

‘बॉम्बे वेलवेट’ के बाद फिर अभिनय करते दिखेंगे करण जौहर, इस तारीख को रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, सोनाक्षी सिन्हा की #BoomBoomInNewYork

'बूम बूम इन न्यूयॉर्क' फिल्म से करण जौहर एक बार फिर से एक्टिंग में हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इससे पहले करण जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' में अभिनय करते नजर आए थे. करण जौहर के अलावा फिल्म में मशहूऱ सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और लारा दत्ता भी मौजूद हैं.

Boom Boom In NewYork
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2018 01:28:36 IST

मुंबई: करण जौहर की फिल्म ‘बूम बूम इन लंदन’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. अब ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. खास बात यह है कि ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ फिल्म से करण जौहर एक बार फिर से एक्टिंग में हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं. इससे पहले करण जौहर ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अभिनय करते नजर आए थे. करण जौहर के अलावा फिल्म में मशहूऱ सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और लारा दत्ता भी मौजूद हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए थोड़ी देर पहले ही एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, लारा दत्ता और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ इसी साल 23 फरवरी को रिलीज हो रही है.

जानकारी के अनुसार ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ एक 3D कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का टाइटल सुनकर ही पता चल रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से लंदन बेस्ड होगी. इसके अलावा फिल्म में न्यूयॉर्क के सीन भी बहुत ज्यादा फिल्माए जा सकते हैं. फिल्म के टाइटल को सुनकर लगता है कि दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, लारा दत्ता और सोनाक्षी सिन्हा न्यूयॉर्क में अपने बेजोड़ कॉमेडी के साथ न्यूयॉर्क में कुछ धमाल मचाने जा रहे हैं. वहीं फिल्म को डायरेक्ट चाकरी टोलेटी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्ट चाकरी टोलेटी के चोट लगने की खबर भी सामने आई थी.

क्या नए टाइटल के साथ 9 फरवरी को रिलीज होगी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावती’ ?

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट फिक्स, कई बदलाव के साथ 25 जनवरी स्क्रीन पर मचाएगी धूम

Tags