Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: करीना कपूर ने करवाया हॉट फोटोशूट, व्हाइट गाउन में दिखा Ultra-Glamorous अवतार

Photos: करीना कपूर ने करवाया हॉट फोटोशूट, व्हाइट गाउन में दिखा Ultra-Glamorous अवतार

'बेबो' करीना कपूर खान ने Harper’s Bazaar Bride के कवर के लिए नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में करीना कपूर बेहद हॉट, सेक्सी और ग्लैमरेस अवतार में नजर आ रही हैं. व्हाइट गाउन में करीना कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में करीना कपूर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में रैम्प पर उतरी थीं. रैम्प पर उतरते के साथ की करीना ने लाखों दिल जीत लिए थे. बता दें कि करीना कपूर इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं. ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास और शिखा सुल्तानिया अहम रोल में नजर आएंगी. ‘वीरे दी वेडिंग’ 18 मई को रिलीज होगी.

करीना कपूर खान
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2017 09:34:17 IST

मुंबई: ‘बेबो’ करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल और हॉट एक्ट्रेस हीरोइन हैं. करीना कपूर ने एक नया फोटोशूट करवाया है, जिसमें ‘वीरे दी वेडिंग’ स्टार करीना काफी सुंदर और हॉट नजर आ रही हैं. करीना कपूर ने डिलिवरी के कुछ ही महीनों के अंदर उन्होंने अपना वजन घटाकर, दोबारा ग्लैमरस बॉडी पा ली है. बॉलीवुड दीवा करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान की अच्छी परवरिश के साथ बॉलीवुड में फिर से अपना लोहा मनवाने में जुट गई हैं. हाल ही में केन्या के नेरोबी शहर में अपने दोस्त और फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक उतरी थीं. करीना कपूर ने Ultra-Glamorous अवतार में रैम्प पर उतर कर लोगों की दिल जीत लिया है. अब करीना कपूर का फिर से हॉट और सेक्सी अवतार नजर आया है.

दरअसल करीना कपूर ने एक नया फोटोशूट करवाया है. यह फोटोशूट करीना ने Harper’s Bazaar Bride के कवर के लिए करवाया है. इस फोटोशूट में करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में पहने सफेद रंग के गाउन में करीना कपूर किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BcEzKSmgUy-/?taken-

इस सफेद रंग के गाउन पर हल्के नीले रंग की कारीगरी तो उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है. स्मौकी मेकअप के साथ गले में डायमंड और हरे कलर की ज्वैलरी के साथ स्ट्रेट बाल और बिना लिपस्टिक के होंठ करीना कपूर को और भी ज्यादा ग्लैमरेस लुक दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BcCScKOgnwX/?taken

बता दें कि इससे पहले करीना कपूर खान मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में रैम्प पर उतरी थीं. इस दौरान करीना ने व्हाइट और क्रीम लहंगा पहन रखा था. रैम्प पर जब करीना उतरीं तो सबकी नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं.

https://www.instagram.com/p/BcFIBjlnpAz/?taken

बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं. रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास और शिखा सुल्तानिया अहम रोल में दिखेंगे. ‘वीरे दी वेडिंग’ 18 मई को रिलीज होगी.

Photo: करीना कपूर का Glamorous अवतार, मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट में बिखेरे जलवे

So Cute! मम्मी करीना की गोद में बैठे फिर स्टाइलिश लुक में नजर आए तैमूर अली खान, देखें तस्वीरें

 

Tags