Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सलमान खान के दस का दम में लवरात्रि प्रमोशन के दौरान रॉनित रॉय ने राम कपूर के साथ मनाई सुहागरात

Video: सलमान खान के दस का दम में लवरात्रि प्रमोशन के दौरान रॉनित रॉय ने राम कपूर के साथ मनाई सुहागरात

सलमान खान के दस का दस सेट पर आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय और राम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लवरात्रि का प्रमोशन करने पहुंचें. सलमान खान के दस का दम शो का यह एपिसोड आज रात को सोनी टीवी को प्रसारित किया जाएगा. दस का दम सेट पर सलमान खान ने आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, राम कपूर और रोनित रॉय के साथ जमकर मस्ती की है.

Loveratri cast Ronit Roy Ram Kapoor and get married on Salman Khan's Dus Ka Dum
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2018 14:31:18 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो दस का दम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान के दस का दम शो में हर रोज नए-नए सितारें जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं. आज रात यानि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रविवार के एपिसोड में मस्ती और हंसी का डबल डोज देखने को मिलेगा. दरअसल सलमान खान के शो दस का दम के आज के एपिसोड में लवरात्रि कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान आय़ुष शर्मा और वरीना हुसैन के साथ दांड़िया खेलने के साथ-साथ रोनित रॉय और राम कपूर के साथ जबरदस्त मस्ती करते नजर आएंगे.

जी हां सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि के प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय और राम कपूर दस का दम सेट पर प्रमोशन करते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दी हैं. दरअसल सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर दस का दम शो के आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. 

सलमान खान ने दस का दम शो का जो नया प्रोमो शेयर किया है वो बेहद ही मजेदार है. इस वीडियो में सलमान खान गेम के दौरान राम कपूर को पत्नी और रोनित रॉय को हसबैड बनने के लिए कहते हैं. इसके बाद उन्हें सुहागरात का सीन करने के लिए कहते हैं. सुहागरात का ये देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे. इसके कुछ देर बाद ही सलमान खान दोनों को फिर से सेक्स चेंज करने के लिए कहते हैं यानि सलमान खान अब रोनित रॉय पत्नी और राम कपूर को पति बनने के लिए कहते हैं. 

Bigg Boss Season 12: सलमान खान का बिग बॉस 16 सिंतबर से शुरू, मिलिंद सोमन, राधे मां सहित ये 13 सेलेब्रिटी प्रतिभागी

Pataakha Sunil Grover First look Poster: पटाखा से सामने आया सुनील ग्रोवर का फर्स्ट लुक, टैगलाइन पड़ छूट जाएगी हंसी

Tags