मुंबई. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फिल्मों से दूर रहने के बाद भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. माधुरी को उनके अदाओं के लिए पसंद किया जाता है. सालों बाद भी माधुरी की फिल्में दर्शकों की आँखों में बसी हुई हैं, आज भी कई लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से जानते हैं. आज माधुरी पति श्रीराम नेने के साथ अपनी 22वी सालगिरह मना रही हैं, ऐसे में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने 22 साल के कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीर साझा की है.
आज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के शादी की 22वी सालगिरह है, इस मौके पर माधुरी ने पति श्रीराम नेने के साथ अपने शादी के खूबसूरत पलों की एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस वीडियो में उनकी शादी से लेकर अब तक की तसवीरें हैं. इस वीडियो में उनके बच्चों के छोटे से बड़े होने तक के सफर को देखा जा सकता है. महज़ 5 घंटों में इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट कर के माधुरी को उनके वेडिंग एनीवर्सरी की बधाई दे रहे हैं. कोरियोग्राफर फराह खान ने भी कमेंट कर माधुरी को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही अर्जुन बिजलानी ने भी इस वीडियो पर हार्ट इमोजी ड्रॉप किया है.
22 Magical years of togetherness @DoctorNene ❤️#22YearsOfTogetherness pic.twitter.com/z89R7eIkeJ
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 17, 2021
माधुरी के स्पेशल वीडियो में दिल तो पागल है फिल्म का ‘अरे रे अरे ये क्या हुआ…’ सॉन्ग का ट्यून बैकग्राउंड में बज रहा है. बता दें बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर नेने संग शादी रचाई थी. शादी के बाद माधुरी करियर से ब्रेक लेकर यूएस में पति संग रहने चली गई थीं. हालांकि कुछ साल बाद उन्होंने मुंबई वापसी कर दी थी.