Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manto Movie Review: मंटो देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी से कहेंगे थैंक्यू, जिन्होंने इस महान शख्सियत से करवाया रू-ब-रू

Manto Movie Review: मंटो देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी से कहेंगे थैंक्यू, जिन्होंने इस महान शख्सियत से करवाया रू-ब-रू

Manto Movie Review: नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म मंटो शुक्रवार को रिलीज हो रही है. जिसे नंदिता दास ने निर्देशित किया है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी ठोस विषय और लोगों को मनोरंजन करने का सफल प्रयास करती है.

Manto Movie Review
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2018 19:56:01 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म मंटो शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अभी से फिल्म मंटो रिव्यू गूगल पर खूब सर्च किए जा रहे हैं. दरअसल मंटो फिल्म को मशूहर डायरेक्टर नंदिता दास ने निर्देशित किया है. जिसके जरिए भारत की आजादी और विभाजन के दौरान के मशहूर उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

फिल्म मंटो की खासियत
फिल्म मंटो ऐसे समय और महत्वपूर्ण लेखक हुए सआदत हसन मंटो की कहानी को लेकर आई है जिसने खुद समाज की कुरीतियों और समाज की अहम मुद्दों को उठाया था. ये फिल्म उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनका परिचय मंटो से नहीं है. फिल्म साहित्य से जुड़े लेखक की कहानी को लेकर आई है. ऐसा कम ही होता है जब साहित्य से जुड़ी चीजों को रोचक तरीके से बॉलीवुड के पर्दे पर दर्शाया गया हो. फिल्म आज की पीड़ी को मंटो से रू-ब-रू करने में सफल साबित होती है. बता दें इससे पहले पाकिस्तान में मंटो पर फिल्म बन चुकी है.

मंटो फिल्म की कहानी
नंदिता दास की फिल्म मंटो उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है. जिसमें मंटो की जिदंगी की रियालिटी और काल्पिक दुनिया को पिरोने की कोशिश की गई है. मंटो की जिंदगी में सेंसर की भी भूमिका रही है जिसे भी फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है. दरअसल मंटो पर अश्लीलता तक का केस दर्ज हुए हैं. फिल्म में भारत-पाक विभाजन, मुंबई के लिए प्रेम और पुरुष प्रधान समाज वाली मानसिकता और प्यार को दर्शाने का प्रयास किया है.

कांग्रेस मुक्त भारत बना रही बीजेपी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संदेश- हम युक्त भारत वाले हैं, मुक्त वाले नहीं

RSS मोहन भागवत से मिलने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूले अपनी फिल्म मंटो का प्रीमियर

Tags