Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS मोहन भागवत से मिलने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूले अपनी फिल्म मंटो का प्रीमियर

RSS मोहन भागवत से मिलने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूले अपनी फिल्म मंटो का प्रीमियर

RSS के प्रमुख मोहन भागवत की लेक्चर सीरिज के पहले दिन तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया था, बॉलीवुड स्टार मधुर भंडारकर, गजेन्द्र चौहान, मनोज तिवारी जैसे आम चेहरों के अलावा अनु मलिक, भाग्य श्री, मनीषा कोइराला, रवि किशन और अन्नू कपूर के साथ साथ मनीष पॉल ने वहां पहुंचकर चौंका दिया था, इस सीरिज की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए के नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म मंटो का स्पेशल प्रीमियर मिस या भूल गए.

Nawazuddin Siddiqui meet to Mohan Bhagwat at RSS event Bhavishya ka Bharat to forget his upcoming film manto premium
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 16:29:37 IST

नई दिल्ली. संघ प्रमुख मोहन भागवत की लेक्चर सीरीज दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है, तीन दिनों की इस सीरीज का मुद्दा है ‘भविष्य का भारत’. पहले ही दिन यानी सोमवार को उसमें भागे लेने के लिए तमाम क्षेत्रों की हस्तियां आईं, जिनमें से कुछ बॉलीवुड के चेहरे भी थे, मधुर भंडारकर, गजेन्द्र चौहान, मनोज तिवारी जैसे आम चेहरों के अलावा अनु मलिक, भाग्य श्री, मनीषा कोइराला, रवि किशन और अन्नू कपूर के साथ साथ मनीष पॉल ने वहां पहुंचकर चौंका दिया. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने. दिलचस्प बात ये थी कि इस कार्यक्रम में आने के चक्कर में नवाजुद्दीन अपनी चर्चित फिल्म ‘मंटो’ के स्पेशल प्रीमियर को भी भूल गए.

नंदिता दास ने मंटो को डायरेक्ट किया है, उन्होंने मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी सोमवार को ही रखी थी, जिसके लिए खास तौर पर मंटो की बेटियों नुसरत और नुजहत को लाहौर से इनवाइट किया गया था. लेकिन नवाजुद्दीन परेशान थे, उन्हें तो संघ के कार्यक्रम में जाना था. ऐसे में उन्होंने एक रास्ता निकाला.

नवाजुद्दीन सुबह सुबह जल्दी नंदिता के साथ मंटो की दोनों बेटियों से मिले और फिर बंद गले का सूट पहनकर दोपहर को दिल्ली की फ्लाइट लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन आ पहुंचे। वहां उन्होंने संघ अधिकारियों को अपनी फिल्म के प्रीमियर के बारे में बताया, और जल्द निकलने की इजाजत मांगी. फौरन सभी बॉलीवुड के सितारों के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत की एक छोटी सी मुलाकात रखी गई. एक गोल मेज के इर्द गिर्द सारे लोग बैठ गए, मोहन भागवत के सबसे करीब नवाजुद्दीन बैठे, फिर मधुर. उनसे सामने अनु मलिक, भाग्य श्री आदि बैठे.

इसी मीटिंग के बाद नवाजुद्दीन निकल गए और मनीष पॉल भी. हालांकि बाकी सितारों ने भागवत के लेक्चर को सुना. इधर मंटो का प्रीमियर शुरू हो चुका था, रेखा, शबाना आजमी, कबीर खान, ईशा कोप्पिकर, इम्तियाज अली आदि चेहरे उस स्पेशल शो में पहुंचे चुके थे. नंदिता दास के साथ मंटो की दोनों बेटियां भी थे, बिना नवाजुद्दीन के ही कार्यक्रम और शो शुरू कर दिया गया. लेकिन नवाजुद्दीन पहुंच गए, भले ही काफी लेट पहुंचे, एक और दिलचस्प बात ये थी कि वो बंद गले का कोट उतारकर टी-शर्ट में ही प्रीमियर में पहुंचे

RSS की भविष्य का भारत लेक्चर सीरीज शुरू, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत पहुंचीं ये हस्तियां

RSS Conclave Highlights: आरएसएस के कार्यक्रम भविष्य का भारत में बोले मोहन भागवत- जन्मजात देशभक्त थे केबी हेडगेवार

Tags