Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • RSS की भविष्य का भारत लेक्चर सीरीज शुरू, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत पहुंचीं ये हस्तियां

RSS की भविष्य का भारत लेक्चर सीरीज शुरू, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत पहुंचीं ये हस्तियां

RSS की भारत का भविष्य नाम की इस लेक्चर सीरीज तीन दिन तक संघ प्रमुख मोहन भागवत समाज के अलग अलग फील्ड की हस्तियों से चर्चा करेंगे, साथ ही उनके सवालों का जवाब देंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में अनु मलिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनियां, मनीष पॉल, मनीषा कोइराला, मधुर भंडारकर, भाग्य श्री, हंस राज हंस, विज्रेंद चौहान और अनु कपूर और रवि किशन जैसी तमाम हस्तियां वहां पहुंच चुकी हैं.

RSS event Bhavishya ka Bharat: Bollywood Star nawazuddin siddiqui Attend the event, Mohan Bhagwat Says We do not Force Our Ideology on Anyone
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 18:52:17 IST

नई दिल्ली. राहुल गांधी को बुलाया गया है कि नहीं ये तो अभी तक नहीं पता चला लेकिन कई फील्ड की सेलेब्रिटीज आज दिल्ली के विज्ञान भवन में जरुर पहुंच गई हैं, जिनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी को वहां देखकर सब चौंक गए हैं. पहले उन्होंने तब चौंकाया था, जब शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनने वाली वाली फिल्म का लुक उन्होंने रिवील किया था, जिसमें वो बाला साहेब के रोल मे नजर आए थे.

भारत का भविष्य नाम की इस लेक्चर सीरीज में तीन दिन तक संघ प्रमुख मोहन भागवत समाज के अलग अलग फील्ड की हस्तियों से चर्चा करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. जैसा कि संघ की तरफ से कहा गया था कि किसी भी विचार और तबके के व्यक्ति को आमंत्रित किया जा सकता है, हर मुद्दे पर संघ खुले दिल से चर्चा करने को तैयार है। इसी के चलते संघ ने कहा था राहुल गांधी भी आएं, उनका स्वागत है. लेकिन अभी तक कांग्रेस के हलकों से ये खबर नहीं आई कि राहुल गांधी या किसी और कांग्रेसी नेता को इस लेक्चर सीरीज का न्यौता मिला भी कि नहीं.

संघ का ये कार्यक्रम प्रणव मुखर्जी के संघ मुख्यालय में भाषण के समय से ही चर्चा में था। संघ ने फिर भी आखिरी दिन तक आमंत्रितों के नाम पर सस्पेंस बनाए रखा। लेकिन जो लोग पहुंचे उनमें अनु मलिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनियां, मनीष पॉल, मनीषा कोइराला, मधुर भंडारकर, भाग्य श्री, हंस राज हंस, विज्रेंद चौहान और अनु कपूर और रवि किशन जैसी तमाम हस्तियां वहां पहुंच चुकी हैं. संघ से जुडे सूत्र तो ये भी बताते हैं शाहरुख खान, कंगना राणावत, अक्षय कुमार. अजय देवगन, काजोल जैसे तमाम चेहरे इस तीन दिन की लेक्चर सीरीज में दिल्ली आ सकते हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे बाबा रामदेव, बोले- मैं सभी पार्टियों का

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- अयोध्या में न राम मंदिर था और न मस्जिद, वहां बौद्ध मंदिर था

दाऊदी बोहरा मुस्लिमों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी तो NCP नेता माजिद मेनन के बिगड़े बोल, कहा- धोबी के कुत्ते वाली बात हो गई

Tags