Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन हैं ‘सूरमा’ के हॉकी लेजेंड संदीप सिंह, जिसके रोल में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ?

कौन हैं ‘सूरमा’ के हॉकी लेजेंड संदीप सिंह, जिसके रोल में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ?

फिल्म सूरमा के जरिए हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की वायोपिक दिखाई गई है. इस फिल्म में अभिनेता दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह के किरदार में नजर आएंगे.

sandeep singh soorma, diljit dosanjh soorma
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 16:28:52 IST

मुंबई. अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म ‘सूरमा’  में नजर आएंगे. फिल्म हॉकी के जाने माने खिलाड़ी संदीप सिंह के बायोपिक है. बता दें कि अर्जुन अवॉर्ड विजेता संदीप सिंह ने साल 2004 में कुआलालंपुर में सुल्तान अजलन शाह कप से अपने करियर की शुरुआत की थी और जल्द ही वे बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने लगे. लेकिन ठीक दो साल बाद 2006 में गलती से रेलवे सुरक्षा बल की गोली लग गई. उस वक्त संदीप नेश्नल टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए जर्मनी जा रहे थे. दिल्ली जाते हुए शताब्दी एक्सप्रेस में गोली आर-पार हो जाने से वह संदीप को लगी. इसके कारण संदीप पेरालाइज हो गए और वीह्लचेयर पर चलने को मजबूर हो गए. इसके बावजूद इस होनहार खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और साल 2008 में स्वस्थ होकर वापस मैदान पर लौटे. जिसके बाद संदीप की ही वजह से उस साल सुल्तान अजलन शाह कप में भारत ने दूसरा स्थान हासिल किया.

साल 2009 में संदीप ने अपनी रैंक बेहतर करते हुए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी को संभाला. इसके साथ ही 2009 में भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप जीत लिया और इस मैच में सबसे अधिक स्कोर कर ‘मैन ऑफ द टूरनामेंट’ का खिताब भी जीता. साल 2010 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. 2014 के बाद से संदीप राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं लेकिन हॉकी इंडिया लीग समेत कई अलग अलग लीग में खेलते हैं.

संदीप कहते हैं कि ‘मेरी बायोपिक के जरिए युवाओं तक कभी हार न मानने का संदेश पहुंचना चाहिए. मेरे साथ हुई दुर्घटना के बाद किसी को मेरी वापसी की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं वापस मैदान पर आया. उम्मीद है कि युवाओं को मेरी जीवनी से प्रेरणा मिलेगी’. बता दें कि निर्देशक शाद अली की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं.  यह फिल्म अगले साल 29 जून 2018 को रिलीज होगी.

दिलजीत दोसांझ की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज, SOORMA अवतार के साथ दिखा ये दर्दनाक पहलू

दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, हॉकी लीजेंड के इस अवतार में आए नजर

 

 

Tags