Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • National Film Awards:साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरू बनी बेस्ट फीचर फिल्म, एक्टर्स को भी मिला अवार्ड

National Film Awards:साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरू बनी बेस्ट फीचर फिल्म, एक्टर्स को भी मिला अवार्ड

मुंबई, आज दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो रही है, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है, राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. इस बीच सबकी नजर बेस्ट एक्टर पर बनी हुई दिखी, जिसपर से सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बेस्ट फीचर फिल्म […]

'SOORARAI POTTRU' WON THE BEST FILM AWARD
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 17:46:17 IST

मुंबई, आज दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो रही है, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है, राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. इस बीच सबकी नजर बेस्ट एक्टर पर बनी हुई दिखी, जिसपर से सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरू को मिला है. साथ ही इस फिल्म की अदाकारा अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं, वहीं अन्य सदस्यों में सिनेमैटोग्राफर धरम गुलाटी, जीएस भास्कर, श्रीलेखा मुखर्जी, ए कार्तिकराजा, वीएन आदित्य, संजीव रतन, विजी तंपी, एस थंगदुरई और निशिगंधा शामिल हैं.

मध्य प्रदेश को मिला ये सम्मान

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 400 फिल्मों का आवेदन मिला था, जिसमें 300 फीचर फिल्म और 150 नॉन फीचर फिल्म हैं, ये फिल्में 30 अलग-अलग भाषाओं में हैं, वहीं मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया है, साथ ही जूरी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का विशेष उल्लेख किया है.

छा गई सोराराई पोतरू

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सूर्या की ‘सोराराई पोतरू’ ही छाई रही, इस फिल्म के लिए सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, साथ ही ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरू को मिला है. साथ ही इस फिल्म की अदाकारा अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags