Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook song Safar: नोटबुक का टाइटल सॉन्ग सफर रिलीज, कश्मीर की वादियों में प्रनूतन बहल के बिना नजर आए जहीर इकबाल

Notebook song Safar: नोटबुक का टाइटल सॉन्ग सफर रिलीज, कश्मीर की वादियों में प्रनूतन बहल के बिना नजर आए जहीर इकबाल

Notebook song Safar: सलमान खान के निर्देशन में बन रही फिल्म नोटबुक का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इसका वीडियो खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में आपको जहीर इकबाल एक्ट्रेस प्रनूतन बहल के बिना कश्मीर की वादियों में नजर आएंगे. बताते यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी.

Notebook song Safar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 14:52:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  फिल्म नोटबुक का पाचंवा सॉन्ग सफर में  रिलीज हो गया है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो  में आपको जहीर इकबाल कश्मीर की वादियों में आपको दिखाई देंगे.  यह टाइटल सॉन्ग फेमस सिंगर मोहित चौहन और विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा की जुड़ जाओ प्यार के सफर में. बताते  चले कि इस फिल्म रिलीज से पहले इस पहले इस फिल्म के  सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आ रह  हैं. इस फिल्म के एक सॉन्ग में तो खुद सलमान खान ने अपनी आवाज दी. 

सलमान खान के फिल्म निर्देशन में यह फिल्म बन रही है. इस फिल्म से सलमान खान अपने दोस्त इकबाल के बेटे जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च कर रहे हैं.  इस फिल्म से प्रनूतन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म पोस्टर, ट्रेलर, सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. सलमान खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म 29 मार्च  को रिलीज होगी.

फिल्म नोटबुक की ज्यादातर शूटिगं कश्मीर की वादियों  में हुई है. इस फिल्म कई तरह की लव स्टोरी को को मिक्चर करके दिखाया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है. इस फिल्म में दो नए चेहरे दर्शकों का कितना दिल जीत पाएगी ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा.

फिल्म नोटबुक काे 4 सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुके हैं. इसका एक गाना बुंमरो को ऋतिक रौशन और प्रीति जिंटा की फिल्म से लिया गया है. इस सॉन्ग में जहीर इकबाल ने गजब  का डांस किया है.

 सलमान खान के प्रोड्क्शन में उन्होेंने कई फिल्मों का निर्देशऩ किया है. फिल्म लवयात्री ता भी सलमान खान ने निर्देशन किय़ा था.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. 

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ठुकराई बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, सलमान खान की सुल्तान भी शामिल

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ठुकराई बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, सलमान खान की सुल्तान भी शामिल

Tags