Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावती’ रिलीज के विरोध में राजपूत समाज ब्रिटेन की संसद के बाहर करेगा प्रदर्शन

‘पद्मावती’ रिलीज के विरोध में राजपूत समाज ब्रिटेन की संसद के बाहर करेगा प्रदर्शन

चैरिटी ऑर्गनाइजेशन के सेकेट्री हरेंद्र सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, की ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में बिना किसी कांट -छांट और 12 ए रेटिंग देने के बाद फिल्म को रिलीज करने की बात की है जिससे हम बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. हम इसका विरोध करेंगे.

Padmavati controversy ब्रिटेन संसद
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 09:25:13 IST

मुंबई : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ जहां हिंदुस्तान के कोने-कोने में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो इसी बीच ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान करते हुए कहा कि यहां पर ये फिल्म तय समय यानी 1 दिसंबर को ही रिलीज होगी, वो भी बिना किसी कांट-छांट के. अब राजपूत सेना ने इसका भी विरोध करने की बात कही है. रविवार को ब्रिटेन संसद के बाहर फिल्म की रिलीज का विरोध राजपूत सेना करेगी.

चैरिटी ऑर्गनाइजेशन के सेकेट्री हरेंद्र सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, की ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में बिना किसी कांट -छांट और 12 ए रेटिंग देने के बाद फिल्म को रिलीज करने की बात की है जिससे हम बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. हम इसका विरोध करेंगे. हम चाहते हैं कि ब्रिटेन के अधिकारी इस बात को समझे की फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और अगर हम ये संदेश 12 साल से कम उम्र के बच्चों को देते हैं तो फिल्म माध्यम से तो उन्हें गलत संदेश पहुंचेगा जोकि गलत है.

बीबीएफसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि हमने सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को यहां रिलीज होगी. आपको बता दें कि भंसाली की इस फिल्म के कुछ सीन पर करणी सेना और कुछ राजनीतिक दलों ने ऐतराज जताया है जिसके चलते बार-बार ये मांग हो रही है कि फिल्म से उस सीन को हटाया जाए. बता दें फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दी खिलजी का किरदार निभा रहे हैं और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.

इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, लोगों ने कहा- कपड़े पहनने आते नहीं और

पद्मावती विवाद: नाहरगढ़ में लटकी लाश पर आलिया भट्ट ने कहा- जब उपद्रवियों को खुला छोड़ते हैं तो ऐसा ही होता है

https://youtu.be/5EWn9pldlEM

 

Tags