Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Wedding Date: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इस बड़े कारण के चलते टली

Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Wedding Date: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इस बड़े कारण के चलते टली

Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Wedding Date: हाल ही में बॉलीवुड से हॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के रोके के लिए भारत आई थीं. वहीं अब खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, जिनकी शादी अभी हाल ही में होनी थी. साथ ही बताया जा रहा है कि चोपड़ा खानदान की होने वाली बहू इशिता कुमार की एक आपातकालीन सर्जरी के चलते शादी को टालना पड़ा.

Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2019 08:59:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर आपको याद हो तो कुछ महीने पहले प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी गायक और पति निक जोनास के साथ नई दिल्ली में अपने भाई के रोका समारोह में भाग लेने के लिए भारत आई थीं और कुछ ही दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा को मुंबई हवाईअड्डे पर स्पॉट किया गया था. दोनों भाई-बहन येलो कलर के कपड़े पहने नजर आएंथे. जैसा कि प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर इशिता कुमार की शादी के लिए भारत आई थीं. हालांकि सामने आ रही हैं रिपोर्टों के अनुसार फिलहाल शादी को स्थगित कर दिया गया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते के आखिर में जो शादी होनी थी. उसे दुल्हन यानी इशिता कुमार की आपातकालीन सर्जरी के चलते स्थगित करना पड़ा है. वहीं परिवार के एक सदस्य ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ऐसी अफवाहें हैं कि शादी को स्थगित कर दिया गया है लेकिन ये सच नहीं है. इशिता को अपनी सर्जरी के लिए कुछ समय चाहिए और परिवार वाले दूसरे मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BwF19eYFMuT/?utm_source=ig_embed

इससे पहले सिद्धार्थ चोपड़ा का रोका समारोह 27 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में हुआ था और प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई के साथ एक सुपर क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो चोपड़ा खानदान में उनकी भाभी का स्वागत करती है. वहीं जब से प्रियंका चोपड़ा भारत आई हैं तब से वें अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ समय बिताने में व्यस्त हो गई है और मतदान से एक दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने दोस्तों के साथ नाइटआउट किया था और उनके साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं.

https://www.instagram.com/p/Bw0NOcqHMiN/

इस गर्ल गैंग की तस्वीर में परिणीति चोपड़ा और उनके कई और दोस्त तस्वीर के लिए पोज़ दे रहे थे. वहीं प्रियंका चोपड़ा के काम की बात कि जीए तो, प्रियंका ने हाल ही में शोनाली बोस की फिल्म द स्काई पिंक की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BwsH5LkHY_L/

हालांकि हमें प्रियंका चोपड़ा के अगले प्रोजेक्ट के बारे में अभी कुछ सूचित नहीं किया गया है, लेकिन एक अंटरव्यब के दौरान संजय लीला भंसाली ने कहा था कि वे एक फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्रियंका चोपड़ा ने कॉफी विज करण के शो पर भी इस बात का खुलासा किया था.

https://www.instagram.com/p/BuYgeBPH7BB/

https://www.instagram.com/p/Bv5aGJKnWVk/

https://www.instagram.com/p/Bw0sSFDnbKF/

https://www.instagram.com/p/Bw2bCpJF4VH/

https://www.instagram.com/p/Bwht-cPn8wM/

Shraddha Kapoor Prabhas Saaho Movie: साउथ स्टार प्रभास ने श्रद्धा कपूर को बताया लविंग गर्ल, फिल्म साहो में साथ आएंगे नजर

Saif Ali Khan Jawaani Jaaneman Movie: सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म जवानी जानेमन के लिए घटाएंगे वजन

Tags