बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अपनी शादी के पूरा होने के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. ये कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. प्रियंका चोपड़ा को अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की प्रियंका ने डायमंड का मंगलसूत्र पहना हुआ था. इस मंगलसूत्र में वह बेहद ही सुंदर लग रही थी. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा की मांग सिंदूर से भरी हुई थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. नई नवेली दुल्हन ने ग्रीन कलर की साडी और हाथों में लाल कलर का चुडा पहन रखा था. ये कपल जोधपुर एयरपोर्ट पर एक साथ स्पोट किया गया. इस दौरान निक ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फोटो खिंचवाई.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने 1-2 दिसंबर जोधुपर के उम्मेद पैलेस भवन में क्रिश्यन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है. कपल की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खास बात ये ये रही की जिस दिन क्रिश्यन रीति रिवाजों में प्रियंका ने निक जोनास से शादी की उसी दिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी का रिसेप्शन था. इसी वजह से प्रियंका, दीपिका के शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाई थीं.
Priyanka chopra nick jonas photo : दिल्ली रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जोधपुर से हुए रवाना@priyankachopra #PriyankaChopra #PriyankaNickWedding #PriyankaKiShaadi pic.twitter.com/E1XekujwfL
— InKhabar (@Inkhabar) December 3, 2018
प्रियंका की शादी की रस्मों के दौरान दोनों फैमली में क्रिक्रेट मैच भी खेला गया. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया छाई रही.इसके साथ ही प्रियंका की संगीत में भी निक जोनास ने अपनी फिल्म के गानों पर डांस किया था. प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान एक एक्ट के जरिये इस कपल की लव स्टोरी दिखाई थी.
https://www.instagram.com/p/Bq6w3vBn_-P/
https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/