Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: अगले साल शादी करने वाले थे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, जानिए क्यों बदलना पड़ा प्लान

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: अगले साल शादी करने वाले थे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, जानिए क्यों बदलना पड़ा प्लान

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास से कथित रूप से 2 दिसंबर को राजस्थान के मेहरगढ़ किले में शादी करेंगी. दोनों को पिछले दिनों अमेरिका में मैरिज लाइसेंस भी मिल गया है. लेकिन दोनों पहले अगले साल शादी की प्लानिंग कर रहे थे. मगर बाद में प्लान चेंज करके उन्होंने इसी साल आखिर में शादी का फैसला किया.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding, priyanka chopra wedding, Priyanka Chopra marriage photos, Priyanka Chopra husband, Priyanka Chopra Age, who is nick jonas, priyanka chopra photos, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2018 13:56:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले के वक्त को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर तस्वीरें आती रहती हैं. निक जोनास से सगाई के बाद दोनों दिसंबर में शादी करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ने पहले 2019 में शादी का फैसला किया था. एंटरनेटमेंट टूनाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ”प्रियंका और निक पहले अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब वह 2018 के आखिर तक शादी करेंगे.” एेसा लगता है कि प्रियंका अपने सरनेम में जोनास जल्द से जल्द जोड़ना चाहती हैं.

एक करीबी सूत्र ने कहा, पहले दिन से प्रियंका और निक ने कभी अपने रिश्ते को कमजोर नहीं पड़ने दिया. डेटिंग के बाद दोनों ने दो महीने पहले ही सगाई की थी. पिछले दिनों प्रियंका अपनी बैचलरेट पार्टी भी एन्जॉय करती नजर आई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा, गेम्स अॉफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और ईशा अंबानी मौजूद थीं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, ”फेदरवेट चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड”. एक अन्य पोस्ट में उनकी सभी ब्राइडमेट्स रेड ड्रेस में दिखी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और निक जोनास दिसंबर में राजस्थान के मेहरानगढ़ किले में शादी करेंगे.

वेबसाइट ‘दब्लास्ट डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और निक को अमेरिका में मैरिज लाइसेंस भी मिल गया है. दोनों पिछले हफ्ते ब्रेवरी हिल्स कोर्ट हाउस गए थे, जहां उन्होंने मैरिज लाइसेंस के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की. इस लाइसेंस को दोनों दिसंबर में भारत लाएंगे और फिर इसे अमेरिका में दिखाएंगे. इससे भारत और अमेरिका में उनकी शादी को कानूनी तौर पर वैध माना जाएगा.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Gift: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को ये खास गिफ्ट देंगे निक जोनास, फोटो शेयर कर जताई खुशी

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: शादी के पहले निक जोनास बोले- प्रियंका के रूप में मुझे मेरी जिंदगी मिली

Tags