Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शिल्पा शेट्टी ने रानी मुखर्जी को बताई अपनी ‘हिचकी’, मां बनने का सपना बड़ी मुश्किल से हुआ पूरा

शिल्पा शेट्टी ने रानी मुखर्जी को बताई अपनी ‘हिचकी’, मां बनने का सपना बड़ी मुश्किल से हुआ पूरा

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी के प्रमोशन में लगी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान वह स्टार्स से मिलकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जानना चाह रही हैं. रानी मुखर्जी शिल्पा शेट्टी से मिली थी जिन्होंने अपनी हिचकी का राज खोला जिसे सुनकर रानी मुखर्जी दंग रह गयी.

Rani Mukherjee surprised when she got to know about shilpa shetty 'hiccup'
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2018 07:58:45 IST

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी के प्रमोशन में लगी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान वह स्टार्स से मिलकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जानना चाह रही हैं. हाल ही उन्होंने शिल्पा शेट्टी से मुलाकात की. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल परिस्थिति का खुलासा किया, जिसको सुनकर रानी और पूरा देश हैरान हो गया.

दरअसल रानी मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन के सुपर डांसर सीजन 2 में गई थी. शिल्पा शेट्टी ने रानी से कहा कि वह और राज कुंद्रा बेबी प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी शिल्पा बेबी कंसीव नहीं कर पा रही थी. इस बात को लेकर शिल्पा और उनके पति काफी परेशान थे. उसके बाद वह डाक्टर के पास गए बहुत इलाज के बाद शिल्पा ने बेबी कंसीव किया. लेकिन कुछ ही महीनों बाद शिल्पा का मिसकैरेज हो जाता है. इस मिसकैरेज से शिल्पा और राज को बहुत बड़ा झटका लग. लेकिन शिल्पा और राज ने हिम्मत न हारते हुए दुबारा कोशिश की उसके बाद शिल्पा ने बेबी कंसीव किया. जिसके बाद शिल्पा ने बेटे को जन्म दिया. जिनका नाम है विहान राज कुंद्रा.

बॉलीवुड में फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी कमबैक कर रही हैं. अदिरा के जन्म के बाद रानी मुखर्जी की यह पहली फिल्म होगी. रानी अपनी फिल्म ‘हिचकी’ में नैना माथुर के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो बार बार हिचकी आने की बीमारी से पीड़ित हैं. फिल्म में वह टीचक के किरदार में नजर आएंगी. उनकी फिल्म 23 मार्च को रिलीज हो रही हैं. फिल्म को रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया हैं. फिल्म यश राज बैनर तले बनी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=TrXtrZYaTxs

कुणाल खेमू का चालान कटने पर मुंबई पुलिस से बोले अरशद वारसी- मैं दे सकता हूं जमानत

दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टाइगर श्रॉफ संग बागी  के गाने पर डांस रिहर्सल का वीडियो

Video: जब मंच पर सोनू निगम के साथ वहीदा रहमान ने गायागाता रहे मेरा दिल हर किसी की थम गईं निगाहें

Tags