Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG… ‘पद्मावत’ के बाद ‘गली ब्वॉय’ के लिए रणवीर सिंह ने वजन किया इतना कम की देख कर रह जाएंगे दंग

OMG… ‘पद्मावत’ के बाद ‘गली ब्वॉय’ के लिए रणवीर सिंह ने वजन किया इतना कम की देख कर रह जाएंगे दंग

'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए रणवीर सिंह ने काफी मेहनत की और उसके लिए उन्‍होंने काफी पसीना बहा कर अपनी बॉडी भी बनाई लेकिन अब उन्होंने अपनी अगली फिल्‍म 'गली बॉय' के लिए एक झुग्‍गी-बस्‍ती में रहने वाले लड़के का किरदार निभना है ऐसे में अपने रोल के लिए रणवीर ने अपना काफी वजन घटाया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं खिलजी और गली ब्वॉय के रणवीर में अंतर.

ranveer singh
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2018 14:49:20 IST

मुंबई: रणवीर सिंह अपने काम और अपने अभिनय को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. उनकी फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसमें वो अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर रहे हैं और इन दिनों वो फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के लिए उनकी मेहनत तो हम आपको बता ही चुके हैं. गली ब्वॉय के लिए रणवीर ने अपने लुक में जो जबरदस्‍त बदलाव किया है, उसे आप देख कर दंग रह जाएंगे.

पद्मावत में खिलजी के किरदार के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की और उसके लिए उन्‍होंने काफी पसीना बहा कर बॉडी भी बनायी. लेकिन अब उन्हें अपनी अगली फिल्‍म ‘गली बॉय’ के लिए  एक झुग्‍गी-बस्‍ती में रहने वाले लड़के का किरदार निभना है. ऐसे में अपने रोल के लिए रणवीर ने अपना काफी वजन घटाया है. इस फोटो में आप देख सकता है खिलजी और गली ब्वॉय के रणवीर में अंतर.

https://www.instagram.com/p/BeH6LXcBWEV/?hl=en&taken-by=ranveersingh

 

‘गली ब्वॉय’ का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और ‘दिल धड़कने दो’ के बाद रणवीर सिंह और जोया अख्यतर की ये एक साथ दूसरी फिल्म है. इस फिल्‍म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आने वाली है. जोया की इस फिल्‍म के लिए उनके भाई फरहान अख्‍तर डायलॉग लिख रहे हैं. बता दें कि अपनी इस नई फिल्‍म के लिए रणवीर ने सिर्फ बॉडी ही नहीं, अपने बाल और दाढ़ी की भी कुर्बानी दी है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह एक रैपर बनेंगे. जोया अख्‍तर की यह फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो मुंबई की झुग्‍गी बस्‍ती में रहता है और फिर रैपर बनता है. हाल ही में शूटिंग के दौरान का आलिया भट्ट और रणवीर का लुक काफी वायरल हुआ था. तो इंतजार कीजिए पद्मावत के बाद रणवीर की अगली फिल्म गली ब्वॉय का.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की नजदीकियों से क्या यूलिया वंतूर को आ रहा है गुस्सा ?

फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का वीडियो पोस्टर रिलीज,सलमान खान के साथ डबल रोल में हंसाने आ रहे हैं करण जौहर

 

 

 

Tags