Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Govinda Fan: गोविंदा के बिग फैन हैं गली बॉय रणवीर सिंह, जानिए उनके किस गाने पर बचपन में करते थे डांस

Ranveer Singh Govinda Fan: गोविंदा के बिग फैन हैं गली बॉय रणवीर सिंह, जानिए उनके किस गाने पर बचपन में करते थे डांस

Ranveer Singh Govinda Fan: गली बॉय रणवीर सिंह गोविंदा के बिग फैन हैं. पद्मावत फेम रणवीर सिंह बचपन में गोविंदा के गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर खूब डांस किया करते थे. रणवीर सिंह ने गोविंदा के साथ फिल्म किल दिल में काम भी किया जिसे वो अपना फैन मोमेंट मानते हैं.

Ranveer Singh Govinda Fan
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2019 11:56:57 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह के एक्टिंग के जलवों का इन दिनों हर कोई कायल है, लेकिन आज आपको बताते हैं कि पद्मावत फेम रणवीर सिंह किस एक्टर के एक्टिंग के कायल हैं. रणवीर सिंह को चीची यानि गोविंदा का स्टाइल खूब भाता है. ऐसा खुद रणवीर सिंह ने कई मौकों पर कहा है. रणवीर सिंह कहते हैं कि उनका बचपन गोविंदा को रुपहले पर्दे पर देखते हुए बीता है इसलिए उनका स्टाईल भी रणवीर सिंह को बहुत पसंद हैं.

रणवीर सिंह एक बेहतर एक्टर के साथ- साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उनकी डांसिंग स्टाइल कमाल की होती है फिर वो चाहे रामलीला का लहू मुंह लग गया गाने पर उनका डांसिग स्टाइल हो या फिर सिंबा के दबंग पुलिस ऑफिसर के गेटअप में उनके स्टेप्स. रणवीर सिंह के डांसिग स्टाइल के उनके फैन्स कायल हैं, लेकिन रणवीर सिंह गोविंदा के डांसिंग स्टाइल के फैन हैं. रणवीर सिंह ने कई बार कहा है कि उन्होंने गोविंदा के गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर बचपन में खूब डांस किया है. गोविंदा के साथ फिल्म किल दिल में काम करना उनके लिए फैन मोमेंट था. रणवीर सिंह ने गोविंदा के स्टाइल में अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म में उनका गाया रैप अपना टाइम आएगा धूम मचा रहा है. फिल्म गली बॉय में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगीं. फिल्म को जोया अख्तर ने डॉयरेक्ट किया है और फिल्म गली बॉय टाइगर बेबी एंड एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म है.

Pankaj Tripathi in Ranveer Singh 83: रणवीर सिंह की 83 में पंकज त्रिपाठी निभाएंगे मान सिंह का किरदार

Gully Boy Dialogue Promo: गली बॉय का डायलॉग प्रोमो गली का छोकरा आज हुआ रिलीज, पहले से ही फिल्म का रैप सांग अपना टाइम आएगा मचा रही है धूम

https://www.instagram.com/p/0nGXa-l8zU/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bti68-1h0Ws/

Tags