Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday, Rekha: रेखा ने बनाई फिल्म ‘सिलसिला; फिर जिंदगी ही बन गई सिलसिला

Happy Birthday, Rekha: रेखा ने बनाई फिल्म ‘सिलसिला; फिर जिंदगी ही बन गई सिलसिला

मुंबई: Happy Birthday, Rekha: रेखा का नाम सुनते ही फिल्म स्टार रेखा का चेहरा नजरों के सामने घूमने लगता है। अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जादू चलाने वाली रेखा आज 68 साल की हो गई हैं। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट, खूब सारी ज्वेलरी, महंगी साड़ी और दिलकश अदा हमेशा ही रहती है और […]

happy birthday rekha
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 17:17:23 IST

मुंबई: Happy Birthday, Rekha: रेखा का नाम सुनते ही फिल्म स्टार रेखा का चेहरा नजरों के सामने घूमने लगता है। अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जादू चलाने वाली रेखा आज 68 साल की हो गई हैं। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट, खूब सारी ज्वेलरी, महंगी साड़ी और दिलकश अदा हमेशा ही रहती है और यही उनकी पहचान रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र से ही कर दी थी। अगर रेखा की फिल्मों का जिक्र या उनकी प्रेम कहानी का जिक्र होता है तो अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ जाता है।

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर था। कई लोगों का मानना तो ये भी है कि अमिताभ बच्चन के काऱण रेखा ने कभी शादी भी नहीं की। क्या आपने फिल्म सिलसिला देखी है, इस फिल्म का गाना भी सुपरहिट रहा है। वो था देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए … कब अमिताभ और रेखा की जिंदगी इस फिल्म जैसी हो गई किसी को पता ही नहीं चला।

ये है कारण

दरअसल, अमिताभ बच्चन की जंजीर से पहले एक दर्जन फिल्में बुरी तरह से पिट चुकी थी। ये फ़िल्में उन्हें तब ऑफर हुई थी जब उस समय के सुपरहिट कलाकारों ने फिल्म ठुकरा दी थी। इस दौरान कोई भी हीरोइन उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहती थी। हालांकि फिल्म गुड्डी के सेट पर जया को देखते ही अमिताभ उनके दीवाने हो गए थे। कहा जाता है कि जया को अमिताभ का उन्हे चोरी चोरी देखना पसंद नहीं था। उस समय जया काफी मशहूर अभिनेत्री थीं। बाद में अमिताभ को इस फिल्‍म से निकाल दिया गया था।

जया बच्चन से हो गया था पहली नजर में प्यार

जंजीर फिल्म के लिए जब कई सारी अभिनेत्रियों के मना करने के बाद जया बच्चन को ये ऑफर मिला तो उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दिया था। आपस में ये वादा किया कि अगर ‘जंजीर’ हिट हुई तो सभी दोस्त लंदन जाएंगे। उसी दौरान दोनों को प्यार भी हो गया। जया अपने माता-पिता को बताया कि दोस्तों का एक ग्रुप इंग्लैंड जा रहा है। जया के पेरेंट्स उन्हें कहते हैं अगर तुम्हें जाना है तो शादी कर के जाओ।’

परिवार के लिए दी प्यार की कुर्बानी

माना जाता है कि अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी दो अनजाने की फिल्म के सेट से शुरू हुई थी । रेखा के मित्र के बंगले में पहले दोनों मिला करते थे। एक बार फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान किसी कलाकार ने रेखा के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपना आपा खो दिया था। इसके बाद इनके रिश्ते के बारे में सबको पता चल गया था। अमिताभ अपनी छवि, परिवार व बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षित रखने के लिए इस रिश्‍ते से पीछे हट गए थे। रेखा ने आगे कहा कि अमिताभ कभी भी अपने परिवार को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे। इसी वजह से अमिताभ बच्‍चन ने रेखा से दूरियां बनाना शुरू कर दिया था।

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

Adipurush: अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं मेकर्स, बशर्ते..