Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर नीतू सिंह हुई भावुक, कहा- हर दिन याद आते हैं

Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर नीतू सिंह हुई भावुक, कहा- हर दिन याद आते हैं

Rishi Kapoor Death Anniversary नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आज तीसरी पुण्यतिथि है। अभिनेता ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिए थे। ऋषि कपूर की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी नीतू सिंह ने उन्हें करते हुए एक पोस्ट सोशल […]

Rishi Kapoor Death Anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2023 14:58:50 IST

Rishi Kapoor Death Anniversary

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आज तीसरी पुण्यतिथि है। अभिनेता ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिए थे। ऋषि कपूर की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी नीतू सिंह ने उन्हें करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत ऋषि कपूर के साथ एक फोटो शेयर किया है।

नीतू सिंह हुई भावुक

बॉलीवुड के सबसे फेमस दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आज तीसरी पुण्यतिथि है। उनके पुण्यतिथि पर नीतू सिंह बहुत ज्यादा भावुक हो गई. अभिनेता लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। ऋषि कपूर के पुण्यतिथि पर नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ एक फोटो शेयर किया है।

नीतू सिंह ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा- आप सभी अद्भुत सुखद यादों के साथ हर रोज याद आते हैं. नीतू सिंह के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं. ऋषि कपूर बहुत नामों से जाने जाते हैं. वो ‘चिंटू जी’ के नाम से भी काफी मशहूर हैं. अभिनेता को बॉलीवुड में रोमांस किंग भी कहते हैं. ऋषि कपूर ने 50 साल के फिल्मी करियर में बॉलीवुड को करीब 121 फिल्म दिए हैं।

निधन के बाद रिलीज़ हुई फिल्म

3 साल के उम्र में ऋषि कपूर अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ में ‘ प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने में एक छोटा से किरदार में दिखे थे। इस गाने में ऋषि कपूर अपने भाई-बहने के साथ बारिश में भीगते हुए सड़क पार कर रहे थे। इसी फिल्म की शूटिंग में ऋषि कपूर को अभिनेत्री नरगिस ने उन्हें कैडबरी का लालच देकर उनसे शूटिंग करवाई थी. अभिनेता ने साल 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया मुख्य किरदार में थी. अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ थी. उनके निधन के बाद ये फिल्म रिलीज की गई.

यह भी पढ़े : 

बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप! कहा- अच्छा बनने का ढोंग करती हैं

Dantewada Naxal Attack : भूपेश बघेल ने कर्नाटक दौरा किया रद्द, जवानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे दंतेवाड़ा