बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंबा के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी एक ओर नई फिल्म की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि अगली फिल्म के लिए रोहित शेट्टी और फिल्मेकर फराह खान एक बार फिर से साथ आ रहे हैं. दरअसल, रोहित शेट्टी ने अपनी अगली एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए फराह खान को डायरेक्ट करने के लिए साइन किया है. यानि रोहित शेट्टी ने अपने प्रोड्क्शन हाउस रोहित शेट्टी पिक्चर्ज के अंदर तैयार होने जा रही एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए फराह खान के साथ हाथ मिलाया है.
दरअसल, फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपे ट्विटर पेज पर इसे लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि- इट्स ऑफिशियल! रोहित शेट्टी ने अपनी अगली एक्शन कॉमेडी फिल्म में निर्देशन के लिए फऱाह खान को साइन किया है. यह एक्शन कॉमेडी फिल्म रोहित शेट्टी पिक्चर्ज प्रोडक्शन हाउस के अंदर तैयार की जाएगी. हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी और भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फिलहाल रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म सूर्य़वंशी की शुटिंग में व्यस्त हैं. रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के लिए साउथ फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं. बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा पिछले साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर गई है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है.
IT'S OFFICIAL… Rohit Shetty signs Farah Khan to direct an action-comedy film for his production house Rohit Shetty Picturez… #RelianceEntertainment pic.twitter.com/XQdHZi5ITl
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2019
Sara Ali Khan Reject Baaghi 3: सारा अली खान ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को इस वजह से छोड़ा