Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का पहला शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान करेगी रोमांस

Simmba: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का पहला शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान करेगी रोमांस

Simmba: रणबीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सिंबा की फर्स्ट शेड्यूल शूटिंग पूरी हो गई है. सिम्बा में रणवीर सिंह सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. सिंबा को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. सिम्बा 28 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.

simba-film
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2018 11:50:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सिंबा की फर्स्ट शेड्यूल शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म से जुड़ी एक महिला सदस्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म सिंबा की घोषणा की थी तभी से फिल्म सुर्खियों में आ गई थी. फिल्मों को लेकर खास बात ये है कि रणबीर सिंह पहली बार सिंबा में पुलिस का किरदार प्ले कर रहे हैं. वहीं दूसरी और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की रणवीर सिंह के अपेजिट नजर आने वाली हैं. सिंबा फिल्म सारा अली खान की बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है.

बता दें कि, इससे पहले सारा अली खान सुशांत राजपूत की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि सारा अली खान ने सिम्बा के पहला शेड्यूल में कुछ सीन शूट किये हैं इसके साथ साथ सारा केदारनाथ की शूटिंग में भी बिजी थी. बात की जाए सिंबा के दूसरे शेड्यूल की तो सारा जल्द ही रणवीर सिंह को ज्वॉइन करेंगी. सिंबा फिल्म साउथ की धमाकेदार फिल्म टेम्पर की हिंदी रीमेक है. फिल्म टेम्पर में एक ऐसे बेइमान पुलिस वाले की कहानी को दिखाया गया तथा जो एक सुंदर लड़की के प्यार में पड़ जाता है.

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी की फिल्म में धमाकेदार सीन की भरमार होती है. हाल ही में फिल्म का पहले गाने की शूटिंग की गई है. इस गाने की कुछ सैकेंड की वीडियो रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें रणवीर, रोहित के साथ बैकग्राउंड में डांसर नजर आ रहे थे. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है

https://www.instagram.com/p/BlAuVbuAFi-/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bkjn3sQFQ6P/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BkHRAUFFrED/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BjyROH-AbFi/?hl=en&taken-by=ranveersingh

Video: सिंबा के फर्स्ट लुक के साथ सामने आया रणवीर सिंह, सारा अली खान के साथ करण जौहर और रोहित शेट्टी का मजेदार वीडियो

Video: रणवीर सिंह के सिम्बा लुक के साथ मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का नया एड शूट वायरल

https://youtu.be/0ntFEnZgYn0

https://youtu.be/7Zl2g1rK22A

Tags