Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक-दूसरे के प्यार में पागल थे बॉलीवुड के ये 5 कपल, लेकिन शादी होने से पहले हो गए जुदा

एक-दूसरे के प्यार में पागल थे बॉलीवुड के ये 5 कपल, लेकिन शादी होने से पहले हो गए जुदा

बॉलीवुड में आए दिन एक नई लव स्टोरी सामने आती है, लेकिन उनमें से बहुत कम शादी तक पहुंच पाती हैं. आज हम आपको कुछ एेसी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं जो परवान तो चढ़ी, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच पाईं.

लवस्टोरी
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2018 15:44:55 IST

मुंबई. मोहब्बत कहीं भी हो सकती है, किसी को भी हो सकती है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. कई अभिनेता अभिनेत्रियों को देखते ही उन पर दिल हार चुके हैं. उनका रिश्ता लंबा भी चला, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. आज हम आपको एेसे कपल्स के बारे में बता रहे हैं, जो एक दूसरे के प्यार में पागल थे, लेकिन मोहब्बत अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.

Inkhabar 

सलमान खान और ऐश्वर्या राय: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में प्यार, रोमांस, पागलपन, झगड़ा, मारपीट और ब्रेकअप का तड़का देखने और सुनने को मिला. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा. उस वक्त मीडिया में चर्चा थी कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे से जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इनकी प्रेम कहानी में दरार उस वक्त आई, जब एक बार आधी रात को सलमान ऐश्वर्या के घर पहुंचकर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. बताया जाता है कि दरवाजा पीटते-पीटते सलमान के हाथ खून निकलने लगा था, लेकिन ऐश्वर्या ने सुबह 6 बजे दरवाजा खोला. 12 फरवरी 2002 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे सलमान खान के एक इंटरव्यू के मुताबिक, उन्हें इतना गुस्सा इसलिए आ गया क्योंकि ऐश्वर्या उनसे प्यार का वैसा इजहार नहीं कर रही थीं, जैसा वह चाहते थे. आगे चलकर सलमान और ऐश्वर्या के बीच कई हंगामे हुए. ऐश्वर्या ने सलमान पर गाली देने और मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए और इनकी लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया.

Inkhabar

मधुबाला और दिलीप कुमार : मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी भला कोई कैसे भूल सकता है. इस प्रेमकहानी की शुरुआत 1957 में फिल्म ‘तराना’ से शुरू हुई. दिलीप कुमार और मधुबाला पहली नजर में ही एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. खास बात ये रही कि मोहब्बत का इजहार मधुबाला ने खुद किया, जिसे दिलीप कुमार ने मुस्कुराते हुए कबूल कर लिया. लेकिन दोनों की प्रेम कहानी में मधुबाला के पिता अताउल्ला खान विलेन बन बैठे, जिसके चलते दिलीप कुमार उनको नापसंद करने लगे. कहते हैं कि दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता सगाई तक पहुंच गया था, लेकिन शादी से पहले दिलीप ने मधुबाला के सामने एक ऐसी शर्त रख दी, जिसे निभाना मधुबाला के लिए आसान नहीं था. दिलीप ने मधुबाला को शादी के बाद फिल्मों में काम छोड़ने को कहा और साथ ही अपने पिता से भी नाता तोड़ने को भी. जिसके चलते इनके प्यार का अंत हो गया.

Inkhabar

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मुलाकात फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान हुई थी. रणबीर उस समय दीपिका पादुकोण के साथ थे और कैटरीना सलमान खान के साथ. लेकिन कुछ समय बाद खबर आई कि रणबीर का दीपिका से और कैटरीना का सलमान से ब्रेक‍अप हो गया है. साल 2012 में दोनों के करीब आने की खबरें आने लगी. साल 2014 में उन्होंने अलग-अलग इंटरव्‍यू में कहा कि दोनों की एक दूसरे की जिंदगी में एक खास जगह है. इसके बाद कन्फर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल रणबीर अपने माता-पिता का घर छोड़कर कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे. तब इनके सगाई की खबरें भी उड़ने लगीं.लेकिन साल 2016 की शुरुआत में ही दोनों के अलग होने की खबरों ने सबको चौंका दिया. रणबीर फिर से अपने मां-पिता के साथ शिफ्ट हो गए.

Inkhabar

देव आनंद-सुरैया : सुरैया और देव आनंद की पहली मुलाकात फिल्म ‘जीत’ के सेट पर हुई थी. उस वक्त सुरैया सुपरस्टार थीं और देव आनंद फिल्म उद्योग में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरैया और देवआनंद एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सुरैया की दादी को इन दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. सुरैया अपनी दादी की मर्जी के खिलाफ जाने को तैयार नहीं हुईं. इसी के चलते इनका प्यार परवान नहीं चढ़ पाया.

Inkhabar 

शाहिद कपूर-करीना कपूर: शाहिद कपूर और करीना कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में से एक माने जाते थे,लेकिन वक्त ने करवट ली और दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने लंबे समय तक दूरी बनाए रखी। उसके बाद ये जोड़ी जब वी मेट और उड़ता पंजाब में साथ दिखी.शाहिद कपूर की मीरा राजपूत से शादी हो चुकी है और उनकी बेटी का नाम मीशा है। जबकि करीना कपूर सैफ अली खान के साथ घर बसा चुकी हैं। उनके बेटे का नाम तैमूर है।

कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को लॉन्च करेंगे सलमान खान!

पद्मावत स्टार शाहिद कपूर ने बेटी मीशा कपूर के साथ शेयर की CUTE फोटो

Tags