Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने बताया कि आसान नहीं एक्टर होना, परेशानी में भी नहीं होता दुखी दिखने का हक

सलमान खान ने बताया कि आसान नहीं एक्टर होना, परेशानी में भी नहीं होता दुखी दिखने का हक

सलमान खान ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता होने के कारण मेरे लिए अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना, एक्शन और रोमांस करने जैसे सीन करना जरूरी होता है. जिंदगी में भले ही कुछ भी चल रहा हो लेकिन दुनिया आपके फिल्मी किरदार को ही देखेगी.

सलमान खान
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 20:29:34 IST

मुंबई. देश विदेश में सलमान खान के लाखों करोड़ों दीवाने है लेकिन सलमान की माने तो इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा.Global TiE Summit में बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन वे जिस इंडस्ट्री में काम करते हैं वे ये सब कुछ लोगों के साथ साझा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता होने के कारण मेरे लिए अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना, एक्शन और रोमांस करने जैसे सीन करना जरूरी होता है. हिरोइनों के साथ मेरे अफेयर पर आर्टिकल आते हैं, सुंदर हीरोइनों के साथ फिल्म के किस्से आते हैं तभी अचानक कोर्ट की तारीख आ जाती है. लोग मुझे बिग बॉस में हंसता मजाक करता देखते हैं तो उन्हें लगता है कि मुझे केस को लेकर कोई परवाह ही नहीं. फिल्म अभिनेता होने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आपकी जिंदगी में भले ही कुछ भी चल रहा हो लेकिन दुनिया आपके फिल्मी किरदार को ही देखेगी. बता दें सलमान पर हिट एंड रन का केस चल रहा है.

सलमान ने कहा कि फिल्मी सितारों को दुखी या परेशान होने की आजादी नहीं होती. मैं लोगों को छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाता देखता हूं, परेशानियों में दुखी होता देखता हूं लेकिन मुझे ये सब करने की आजादी नहीं है. सलमान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि वे आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक जैसी बड़ी और हिट फिल्म में काम करना चाहते थे.

सलमान ने कहा कि मैंने मैंने प्यार किया से फिल्मी सफर शुरु किया लेकिन इसके बेहतर होने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता था क्योंकि इससे ठीक पहले आमिर खान एक हिट फिल्म दे चुके थे. आमिर उसी क्षेत्र में रहते थे जहां मैं रहता था तो ऐसे में मुझे डर था कि अगर मैं उनकी तरह नहीं बन पाया तो लोग मुझपर हंसेंगे. ऐसे में मैं सिर्फ चार या पांच लोगों के सामने खुद के साबित करना चाहता था. 

सीरियल FIR वाली इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने गोवा के बीच से शेयर की अपनी बिकिनी फोटो

जिस भी महिला को लगता है कि वो सुंदर नहीं है, उसे सोनम कपूर की ये चिट्ठी पढ़नी चाहिए

वेलकम टू न्यूयॉर्क विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-संगीत की कोई सीमा नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=D8nKOVAsFBs

 

Tags