Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेस-3’ की शूटिंग शुरू, सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ शेयर की मुहूर्त शॉट की तस्वीर

‘रेस-3’ की शूटिंग शुरू, सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ शेयर की मुहूर्त शॉट की तस्वीर

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है, टाइगर जिंदा है को लेकर सलमान खान के फैन्स काफी एक्‍साइटेड हैं इस बीच सलमान खान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, सलमान खान और फिल्म रेस 3 की शूटिंग भी शूरू कर दी गई है. जी हां कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने रेस 3 के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी शेयर की है.

Race 3 shooting begins with Salman Khan and Jacqueline, shares a photo from mahurat shot
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2017 13:13:27 IST

मुंबई: सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है, टाइगर जिंदा है को लेकर सलमान खान के फैन्स काफी एक्‍साइटेड हैं इस बीच सलमान खान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, सलमान खान की फिल्म रेस 3 की शूटिंग भी शूरू कर दी गई है. जी हां कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने रेस 3 के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी शेयर की है. यानि टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान रेस 3 की तैयारी में जुट गए और सलमान खान के फैन्स के लिए ये डबल गिफ्ट से कम नहीं है. बता दें सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग रेस 3 में सलमान खान सैफ अली खान की जगह लेंगे. जबकि सैफ अली खान इसी फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे भाग में मुख्य भूमिका निभा चुकें हैं.

रेस 3 के निर्देशक रेमो डिसूजा ने फिल्म के मूहुर्त की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी रेस. #Race3Begins #Race3.’ इसके अलावा सलमान खान ने भी अपने ट्वीटर पेज पर रेस 3 के कास्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. सलमान खान ने रेस 3 के टीम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बाकी सब तो ठीक है लेकिन रमेश जी रेस 3 की टीम में सबसे हॉट चार्मिंग और कूल कैसे दिख रहे हैं.

खबर के अनुसार साकिब सलीम, डेसी शाह और बॉबी देओल ने रेस 3 शूट की शुरुआत एक एक्‍शन सीक्‍वेल से की है. वहीं खबरों की मानें तो सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज थोड़े समय बाद इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे. रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह, आदित्य पंचोली, पूजा हेगड़े, फ्रेडी दारूवाला जैसे बड़े कास्ट नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में इनके अलावा एक ओर दिग्गज का नाम सामने आ रहा है. वो और कोई नहीं बल्कि सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड और बॉलीविड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर हैं. जी हां खबर आ रही है कि रेस 3 में अनिल कपूर भी नजर आएंगे.

बता दें कि अनिल कपूर इससे पहले रेस और रेस 2 में भी मौजूद थे. इनमें अनिल कपूर सैफ अली खान के दोस्त के किरदार में नजर आए थे. अब देखना यह है कि रेस 3 में अनिल कपूर किस भूमिका में अपना जादू चलाएंगे.

यह भी पढ़ें:-  … तो यह थी सैफ के ‘रेस-3’ से बाहर होनें की वजह

यह भी पढ़ें:-  रेस की सीक्वल ‘रेस-3’ में नजर आएंगे सलमान खान, रेमो डीसूजा हो सकते हैं फिल्म के डॉयरेक्टर !

https://youtu.be/SvI-VV4id38

https://youtu.be/rhMXziG7A2k

 

 

Tags