Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: सानिया ने एक्स हसबैंड को दी नई शादी की शुभकामनाएं, तलाक को किया कन्फर्म

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: सानिया ने एक्स हसबैंड को दी नई शादी की शुभकामनाएं, तलाक को किया कन्फर्म

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है। ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं। वहीं शोएब मलिक(Sania Mirza and […]

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2024 17:45:27 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है। ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं। वहीं शोएब मलिक(Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce) की तीसरी शादी पर मिर्जा फैमिली और टीम सानिया की तरफ से बयान सामने आया है। चलिए जानते हैं कि बयान में क्या लिखा है…

फैन्स से की अपील

बता दें कि इस बयान में कहा गया है कि सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। दरअसल, आज उन्हें यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने पहले ही हो चुका है। सानिया, शोएब को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हैं और उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी लोग प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी अटकलबाजियों(Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce) में शामिल न हो और गोपनीयता का सम्मान करें।

Inkhabar

इजहान अपनी मां के साथ रहते हैं

सानिया और शोएब मलिक की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी। इनका विवाह हैदराबाद में हुआ था और शादी के 8 साल बाद यानी कि 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था। फिलहाल, इजहान पांच साल के हो चुके हैं और वो अपनी मां के साथ ही रहते हैं। वहीं इस दौरान सानिया(Sania-Shoaib Divorce) के पिता इमरान मिर्जा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तलाक शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने दिया था।

इमरान मिर्जा ने क्या कहा?

बता दें कि पिता इमरान मिर्जा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान(Sania-Shoaib Divorce) में कहा कि यह ‘खुला’ था। इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। बता दें कि ‘खुला’ का इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है।

यह भी पढ़े: