Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan In Dhoom 4: क्या धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानें क्या है सच

Shah Rukh Khan In Dhoom 4: क्या धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानें क्या है सच

नई दिल्लीः बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इन दिनों ‘डंकी’ के सक्सेस का लुफ्त उठा रहे हैं। बता दें कि इस साल बैक-टू-बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब किंग खान को लेकर अब एक(Shah Rukh Khan In Dhoom 4) बड़ी खबर सामने आई है। क्या ‘डंकी’ के बाद अब ‘धूम 4’ में नजर आएंगे […]

Shah Rukh Khan In Dhoom 4
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 21:22:45 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इन दिनों ‘डंकी’ के सक्सेस का लुफ्त उठा रहे हैं। बता दें कि इस साल बैक-टू-बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब किंग खान को लेकर अब एक(Shah Rukh Khan In Dhoom 4) बड़ी खबर सामने आई है।

क्या ‘डंकी’ के बाद अब ‘धूम 4’ में नजर आएंगे शाहरुख खान?

ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरख खान अब ‘धूम’ फेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘धूम 4’ का हिस्सा होने जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरफ फैल रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि ‘धूम 4’ के लिए शाहरुख खान फाइनल हो गए हैं।

ये है सच

सुचना के मुताबिक धूम 4 में शाहरुख खान के होने की खबर को गलत बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है और अभी तक फिल्म की कास्टिंग तय नहीं की गई है।

एक्टर राम चरण को लेकर भी है चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धूम 4 में शाहरुख खान के साथ साउथ के सुपरस्टार राम चरण की कास्टिंग को लेकर भी कहा गया था। दरअसल, अभी तक प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने कोई भी ऑफिशियल(Shah Rukh Khan In Dhoom 4) अनाउंसमेंट नहीं की है।

सुपरहिट थीं तीनों फिल्में

बता दें कि जय गढ़वी के निर्देशन में बनी इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। जहां पहले पार्ट में ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, रिम्मी सेन और ईशा देओल लीड रोल में थे। तो वहीं साल 2006 आई धूम 2 में अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन,और बिपासा बसु नजर आए थे। वहीं इसके तीसरे पार्ट ‘धूम 3’ में आमिर खान, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ थे।

यह भी पढ़े: Ira Khan Wedding: Aamir Khan: नया साल आमिर खान के लिए होगा बहुत खास, जानें इसकी वजह