बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरुख खान इन दिनों फिल्म डॉन 3 की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म मोगुल और महाभारत पर काम कर रहे हैं. दोनों ही स्टार्स बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके है, लेकिन ऐसी भी कुछ फिल्में हैं जिसे इन्होंने करने से मना कर दिया. पिछले 26 सालों में शाहरुख खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन ऐसी फिल्मों में काम करने से इनकार भी किया, जो आगे चलकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था फिल्म पद्मावत, मुन्ना भाई एमबीबीएस और जॉली एलएल बी पहले उन्हें ऑफर की गई थी, जिसे नकारने के बाद रणवीर सिंह, संजय दत्त और अरशद वारसी की ये फिल्म हिट रही. सिर्फ यही नहीं, शाहरुख खान सुपरस्टार आमिर खान की भी तीन फिल्मों में काम करने से मना कर चुके है, जो पहले उन्हें ऑफर की गई थीं. आमिर खान की फिल्म लगान सुपरहिट रही जिसमें लीड रोल भुवन के किरदार में आमिर खान नजर आए थे.
हालांकि, इस रोल के लिए आमिर खान भी पहले मना कर चुके थे, लेकिन डायरेक्टर के आग्रह के बाद आमिर खान इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए. उनकी दूसरी फिल्म रंग दे बसंती, सिर्फ सुपरहिट ही नहीं हुई, बल्कि एक क्लासिक मूवी भी बनीं. बाकी फिल्मों की तरह, शाहरुख खान ने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया. हालांकि, फिल्म में उन्हें लीड रोल के बदले आर. माधवन का रोल ऑफर किया गया था. आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स भी आमिर खान के खाते में शाहरुख खान के मना करने के बाद आई.
https://www.youtube.com/watch?v=IBr798ZSOx4