Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेक्स वर्कर्स से परेशान शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छोड़ेंगे अपना घर

सेक्स वर्कर्स से परेशान शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छोड़ेंगे अपना घर

मीरा राजपूत शाहिद कपूर आजकल अपने घर के कारण परेशानी में हैं. वो अपने मुंबई के जुहू स्थित अपार्टमेंट को लेकर एक अनोखी समस्या से जूझ रहे हैं. जिस कारण उनके घर छोड़कर जाने की नौबत आ गई है. फिलहाल शाहिद जुहू में सी फेस अपार्टमेंट में अपनी पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ रहते हैं. दरअसल ये इलाका वेश्यावृत्ती के लिए बदनाम है.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2018 04:17:28 IST

मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने सेक्स वर्कर्स से परेशान होकर अपने घर को छोड़ने का फैसला किया है. इन दिनों शाहिद अपनी पत्नी और बेटी मीशा के साथ जूहू स्थित sea-facing Praneta अपार्टमेंट में रहते हैं. वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार जहां शाहिद कपूर फिलहाल रह रहे हैं वो इलाका वेश्यावृत्ती के लिए बदनाम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सेक्स वर्कर्स और दलाल सड़कों में खड़े रहते हैं.

शाहिद ने ये फ्लैट उनकी शादी के पहले ही ख़रीद लिया था लेकिन अब इस फ्लैट के कारण उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. दरअसल जुहू बीच के पास के इलाके में वेश्यावृति का खतरा बढ़ते ही जा रहा है. वेश्यावृति इलाका शाहिद के घर से सिर्फ आधा किमी की दूरी पर ही है और शाहिद को ये पसंद नहीं आ रहा. इन्हीं सब परेशानी को देखते हुए शाहिद और मीरा ने घर बदलने का फैसला ले लिया है.

वेश्याओं से ही नहीं बल्कि शाहिद वहां के चिड़ियों के झुंड की वजह से भी परेशान हैं. इन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिए अब शाहिद और मीरा ने इस अपार्टमेंट से शिफ्ट करने का फैसला कर लिया है. यह कपल अब नया घर ढूंढ रहा है. नए घर लेने के लिए शाहिद-मीरा की पहली पसंद बांद्रा स्थित कॉम्प्लेक्स है, जहां इन दिनों रणबीर कपूर रह रहे हैं. बता दें कि शाहिद और मीरा राजपूत ने पिछले साल अपने लिए बांद्रा में नया घर देखा था. इस बिल्डिंग में टॉप फ्लोर काफी पसंद आया था. अब इस समस्या के चलते दोनों इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं.

बता दें कि रणबीर कपूर ने भी कुछ सालों पहले ही यहां घर खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर के इस फ्लैट में कटरीना भी उनके साथ कुछ समय तक रही थीं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और कटरीना भी इस घर से चली गईं.

रणवीर सिंह पर चढ़ा दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का जादू, फोटो देखकर तारीफ में कह दी ये बात 

Tags