Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर के साथ रिश्ते को लेकर पत्नी मीरा राजपूत के सामने खुलकर बोले शाहिद कपूर, फेमस व्यक्ति ने दिया धोखा

करीना कपूर के साथ रिश्ते को लेकर पत्नी मीरा राजपूत के सामने खुलकर बोले शाहिद कपूर, फेमस व्यक्ति ने दिया धोखा

नेहा धूपिया के एक चैट शो में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पहुंचे जहां कुछ सवालों का दोनों ने बेबाक तरीके से जवाब दिया. शाहिद और मीरा ने हर सवाल का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया लेकिन शाहिद एक जवाब ने सभी को काफी हैरान कर दिया. शाहिद ने अपने बारे में स्वीकार किया कि उन्हें अपनी दो को-स्टार्स से प्यार हो चुका है.

Shahid kapoor speaks on his past relationship
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 17:19:22 IST

मुंबई: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी में से एक है. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर ही छाए रहते हैं. किसी भी इवेंट हो या शो शाहिद मीरा के साथ ही नजर आते हैं. दोनों की इस जोड़ी को देख कर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ‘मेड फॉर ईच अदर’. इनके फैशन सेंस के लाखों दीवाने हैं. शाहिद और मीरा की कई ऐसी फोटो आपको देखने को मिल जाएगी जिसमें ये खूबसूरत जोड़ी हसीन पल बिताती नजर आती है. खैर इन सब से इतर ये जोड़ी नेहा धूपिया के एक चैट शो में पहुंची जहां कुछ सवालों का दोनों ने बेबाक तरीके से जवाब दिया.

शाहिद और मीरा ने हर सवाल का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया लेकिन शाहिद के एक जवाब ने सभी को काफी हैरान कर दिया. शाहिद ने अपने बारे में स्वीकार किया कि उन्हें अपनी दो को-स्टार्स से प्यार हो चुका है. वो को-स्टार कौन हैं ये बताने की जरूरत नहीं क्योंकि पहले ये खबरें काफी सुर्खियां बन चुकी हैं. इतना ही नहीं शाहिद ने यह भी कहा कि एक काफी फेमस व्यक्ति ने उन्हें धोखा दिया था. अब यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि शाहिद किसके बारे में यहां बात कर रहे हैं. हालांकि शाहिद ने करीना कपूर का इस शो में नाम नहीं लिया लेकिन उनके इशारे हमे ये बताने के लिए काफी थे.

शो के दौरान मीरा ने भी कई सवालों का झटपट जवाब दिया. मीरा से जब पूछा गया कि बॉलीवुड की किस ऐक्ट्रेस को नए स्टाइलिस्ट की जरूरत है? इसपर मीरा ने विद्या बालन का नाम लिया.  तो मीरा और शाहिद का नेहा धूपिया के साथ ये चिटचैट काफी बेहतरीन रहा. शो में शाहिद के दिल की भड़ास भी निकल गई. खैर अब शाहिद और करीना दोनों ही अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. दोनों का ये पास्ट अब वाकई पास्ट है.

Video: फिल्में छोड़ क्या काला जादू करने लगी हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

अर्शी खान की आलमारी से पापा को मिला कंडोम, शर्म के मारे उठाया ये कदम

https://www.youtube.com/watch?v=ddGjfySIXRM

 

 

Tags