Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अबराम ने स्कीइंग में पापा शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, देखें वीडियो

अबराम ने स्कीइंग में पापा शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, देखें वीडियो

बॉलीवुड किंगखान शाहरुख खान के बेटे अबराम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. शाहरुख खान और अबराम इन दिनों आल्पस में छुट्टियां मना रहे है. इसी दौरान शाहरूख खान अपना और अबराम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अबराम स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

abram khan skiing
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2018 13:32:52 IST

मुंबई. बॉलीवुड स्टार किड्स काफी पॉपुलर हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की फोटो और वीडियो वायरल रहती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख खान का वीडियों वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरूख खान बेटे अबराम के साथ आल्पस में हॉलीडे मना रहे हैं. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अबराम स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 23 मई को अबराम 5 साल के हो जाएंगे.

इससे पहले गैरी खान ने भी इंस्टाग्राम पर शाहरूख खान और अबराम की सेल्फी शेयर की थी. गौरी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था स्नोमैन.
शाहरुख खान अक्सर अबराम की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है. अबराम बॉलीवुड स्टार किड्स में फेमस स्टार किड हैं. अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. अबराम बॉलीवुड के क्यूट स्टार किड्स हैं.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होनें में 2 महीने और लगेंगे. फिल्म आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में शाहरुख खान बौने इंसान का किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के लिए किसी भी दूसरी फिलम को साइन नहीं किया था. उन्होंने अपना पूरा ध्यान इसी फिल्म पर लगाया. फिल्म सलमान खान एक गाने में नजर आ सकते हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bglu1u0j1ZM/?taken-by=iamsrk

https://www.instagram.com/p/BglsAjrlVTz/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BeaCWCeFJbQ/?taken-by=gaurikhan

क्राइम प्रेट्रोल शो को अनूप सोनी ने कहा अलविदा, 8 साल का समय रहा शानदार

Tiger Shroff Photos: 25 फोटो में देखिए टाइगर श्रॉफ का हॉट, हैंडसम और डैशिंग लुक

खबर पक्की टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक अपने ब्वॉयफ्रेंड से इस जून में करेंगी शादी !

Tags