Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इश्कबाज के ओमकारा कुणाल जयसिंह ने को-स्टार से की सगाई, लंबे समय से था अफेयर

इश्कबाज के ओमकारा कुणाल जयसिंह ने को-स्टार से की सगाई, लंबे समय से था अफेयर

सीरियल इश्कबाज के ओमकारा ओबरॉय यानी कुणाल जयसिंह से अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार से सगाई कर ली हैं. दोनों कि सगाई मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में हुई हैं. कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सबको जानकारी दी है. कुणाल जयसिंह 'द बडी प्रोजेक्ट' के अलावा 'ये है आशिकी', 'डोली अरमानों की', 'ट्विस्ट वाला लव', 'सावधान इंडिया', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे हिट सीरियल में काम कर चुके हैं.

Ishqbaaz actor Kunal Jaisingh got engaged with girlfriend Bharati Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 08:20:41 IST

मुंबई. स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज के ओमकारा ओबरॉय यानी कुणाल जयसिंह से अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार से सगाई कर ली है. कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सबको जानकारी दी है. अफवाह थी की कुणाल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 2018 में शादी कर लेंगे.भारती कुमार और कुणाल जयसिंह की पहली मुलाकात ‘द बडी प्रोजेक्ट’ के सेट पर हुई थी सेट से ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और आगे चलकर दोनों के बीच प्यार हुआ अब दोनों ने शादी करने के फैसला लिया है. दोनों कि सगाई मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में हुई है. सगाई के समारोह परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. फिलहाल दोनों की शादी की डेट तय नहीं हुई हैं. कुणाल अपने अफेयर को लेकर कभी मीडिया में कोई बात नहीं की थी.

कुणाल जयसिंह ‘द बडी प्रोजेक्ट’ के अलावा ‘ये है आशिकी’, ‘डोली अरमानों की’, ‘ट्विस्ट वाला लव’, ‘सावधान इंडिया’, ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे हिट सीरियल में काम कर चुके हैं. इन दिनों वह स्टार प्लस के सुपरिहट सीरियल इश्काबाज में ओमकारा ओबरॉय का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा हैं. कुणाल अपने किरदार से ज्यादा स्मार्टनेस के लिए फेमस है. हैंडसम कुणाल की फैन फॉलोइंग में लड़किया ज्यादा हैं. ओमकारा किरदार दर्शकों को काफी पसंद है. इस किरदार की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते दिल बोले ओबरॉय नाम से एक अलग सीरियल बनाया गया था. जो कि ओमकारा के किरदार पर आधारित था. हलांकि बाद में इस सीरियल को बंद कर दिया गया.

https://www.instagram.com/p/Bgd9Se0hzXP/?taken-by=kunaljaisingh

सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर भड़के कपिल शर्मा कहा- 100 बार किया था फोन, झूठ मत बोलो

रेखा मांने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को लिखा भावुक कर देने वाला खत

काला के सेट पर रजनीकांत बॉलीवुड के इस एक्टर का रख रहे हैं खास ख्याल

Tags