Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में सोशल मीडिया, विवेक अग्निहोत्री को सुनाई खरी-खरी

नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में सोशल मीडिया, विवेक अग्निहोत्री को सुनाई खरी-खरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर लगाए आरोपों पर विवाद थमा भी नहीं था कि तनुश्री ने एक और खुलासा किया है जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. तनुश्री ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर यौन शोषण का आरोप लगया है. सोशल मीडिया पर लोग तनुश्री के सपोर्ट में उतरे है. वहीं लोगो डायरेक्टर अग्निहोत्री पर काफी गुस्सा हो रहे हैं.

social reaction On tanushree dutta and vivek agnihotri, actress says he told her to remove clothes
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 18:11:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर के बाद बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के लेकर जो खुलासा किया है उसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी हलचल मच गई है. डीएनए को दिए इंटरव्यू में में तुनश्री ने बताया था कि चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उनसे इरफान खान के सामने कपड़े उतारकर डांस करने को कहा था ताकि उनकी एक्टिंग में मदद मिल सके. लेकिन इरफान खान और सुनील शेट्टी ने डायरेक्टर को ऐसा करने से मना किया था.

वहीं सोशल मीडिया पर लोग तनुश्री के सपोर्ट में उतरे है. वहीं लोगो डायरेक्टर अग्निहोत्री पर काफी गुस्सा हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे है कि विवेक अग्निहोत्री किस तरफ चल दिए है. वहीं एक यूजर ने कहा कि सर मैं आपका बहुत ही सम्मान करता हूं लेकिन जब मुझे पता चला है कि तब मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

वहीं एक यूजर ने कहा तनुश्री दत्ता ने काफी अच्छा किया है. अब अग्निहोत्री आप अपने आपको को क्या कहोगे, इमरा हाशिम में पसंदीदा एक्टर है लेकिन आज पता चला कि इस फिल्म को अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है.

https://twitter.com/BangadVedant/status/1045634656601661440

https://twitter.com/Borntoshine09/status/1045613669814599680

https://twitter.com/shamimzakaria/status/1045548938697179136

https://twitter.com/iam_tsf/status/1045610883924283392

नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद: अनुराग कश्यप भी सपोर्ट में, कहा- उनके इरादे पर सवाल न उठाएं

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में ट्विंकल खन्ना, कहा- वर्क प्लेस पर खुलकर काम करना सबका अधिकार

Tags