Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KH234: कमल हासन की फिल्म ‘केएच234’ की हुई घोषणा, जानें बॉक्स ऑफिस पर किसके साथ जमेगी जोड़ी

KH234: कमल हासन की फिल्म ‘केएच234’ की हुई घोषणा, जानें बॉक्स ऑफिस पर किसके साथ जमेगी जोड़ी

मुंबई:साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले साल फिल्म ‘विक्रम’ से जबरदस्त वापसी की थी. फिल्म की कहानी से लेकर अभिनेता के शानदार अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके बाद से कमल हासन बैक -टू-बैक फिल्में साइन कर रहे हैं. जहां वो एक तरफ अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. […]

KH234:
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 12:56:17 IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले साल फिल्म ‘विक्रम’ से जबरदस्त वापसी की थी. फिल्म की कहानी से लेकर अभिनेता के शानदार अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके बाद से कमल हासन बैक -टू-बैक फिल्में साइन कर रहे हैं. जहां वो एक तरफ अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि अब रिपोर्ट आ रही कि उन्होंने एक और फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. ये कमल हासन की 234वीं फिल्म होगी और इसका निर्देशन मणिरत्नम द्वारा किया जाने वाला है.

नयनतारा मणिरत्नम के साथ कमल हासन की फिल्म केएच 234 में नजर आएंगी? - इंडिया  टुडे

मणिरत्नम 36 साल बाद लौटे

साउथ सुपरस्टार कमल हासन और मणिरत्नम आखिरकार 36 साल बाद फिर से दोनों साथ काम करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि दोनों ने आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था और इसके बाद से ही फैंस लंबे समय से दोनों के साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे. नई अपडेट के मुताबिक फैंस का ये इंतजार आखिरकार 36 साल बाद खत्म हो गया है. फिल्म ‘केएच234’ के मेकर्स ने भव्य लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म का घोषणा करते हुए इसकी पूरी टीम के बारे में बात की है. हालांकि अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है और इसे ‘केएच234’ इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि ये कमल हासन की 234वीं फिल्म होने वाली है.

बता दें कि अभिनेता कमल हासन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में बड़ी संख्या में स्टार्स सम्मिलित हैं. हालांकि ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है. जानकारी के अनुसार फिल्म का बड़ा प्रोमो शूट शुरू हो चुका है और फिल्म ‘केएच234’ पर काम चल रहा है और इसे कमल हासन, मणिरत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत जैसे सीनियर निर्माता मिलकर बना रहे हैं.

Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बनेगी बायोपिक, प्रकाश झा ने किया खुलासा

Tags