Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Subhash Ghai Gets Relief in #MeToo: सुभाष घई को बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टीवी एक्टर केट शर्मा ने वापस लिया केस

Subhash Ghai Gets Relief in #MeToo: सुभाष घई को बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टीवी एक्टर केट शर्मा ने वापस लिया केस

#Metoo: बॉलीवुड में चल रहे मी टू कैंपेन ने कई बड़े कलाकारों को अपनी गिरफ्त में लो लिया है जिसमें एक नाम फिल्ममेकर सुभाष घई का भी आया था. जिसे शुक्रवार दोपहर एक्टर केट शर्मा ने वापस ले लिया.

Subhash Ghai And Kate Sharma Me Too case
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2018 12:16:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड में चल रहे मी टू कैंपेन में आये कई बड़े कलाकारों के नाम के बीच एक नाम सुभाष घई का भी आया था. जिसे लेकर बॉलीवुड दो भागों में बट गया. लेकिन अब यह मामला एक नया रूप ले रहा है. खबर मिली है कि शुक्रवार शाम सुभाष घई पर लगाये गये सभी आरोप वापस लेलिए गए.दरअसल कुछ दिनों पहले  मॉडल केट शर्मा ने बॉलीवुड के दिग्गज प्रड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए घई के खिलाफ मामला केस दर्ज कराया था.

अब ऐसी खबर आ रही है कि केट शर्मा ने अचानक अपना केस वापस ले लिया है. केस वापस लेते वक्त केट का कहना था कि वो अब इनसब झंझटों से परेशान हो गयीं है. उनका कहना है कि वो ये केस माँ के इलाज और अपने परिवार की भलाई के लिए वापस ले रहीं हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर केस वापस लेते हुए केट शर्मा ने कहा कि सुभाष घई के खिलाफ मैं अपना केस वापस लेना चाहती हूँ. उनका कहना था कि यह केस उनकी माँ के हेल्थ से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक्टर केट शर्मा लिखती हैं कि इस मी टू कैंपेन से कुछ बदलने वाला नहीं है अगर आप ध्यान से देखें तो पता चलेगा कि अबतक दोषियों पर केवल केस ही दर्ज हो पाया है किसी भी दोषी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया.

केट शर्मा कहती हैं कि लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके साथ क्या हुआ है जिसकी वजह से यह कैंपेन भी केवल मजाक ही वनकर रह गया है. लोग मुझे बताए कि अबतक कितने अपराधियों कि गिरफ्तारी हुई. इस केस के वापस लेने की वजह सिर्फ मेरी माँ कि तबियत का खराब होना है लेकिन मैं शांत नहीं बैठूंगी मैं इसे लेकर पब्लिक डोमेन पर जाऊंगी. मैं और घई एक अच्छे दोस्त थे पर घई ने सब खत्म कर दिया. इस पूरे मुद्दे पर सुभाष घई का कहना है कि मैं महिला सशक्तिकरण का सम्मान करता हूँ पर उन लड़कियों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए जो केवल चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा काम करती हैं

FIR Against Alok Nath in Rape Case: आलोक नाथ पर रेप का केस दर्ज, बाबूजी पर लटक सकती है गिरफ्तारी की तलवार

 

Preity Zinta On #MeToo: मी टू अभियान पर प्रीति जिंटा का शर्मनाक बयान- आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है

Tags