Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swara Bhaskar Wedding: हल्दी लगाते हुए स्वरा ने शौहर के साथ की मस्ती, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Swara Bhaskar Wedding: हल्दी लगाते हुए स्वरा ने शौहर के साथ की मस्ती, तस्वीरें हो रहीं वायरल

नई दिल्ली: इस समय स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होने चोरी-छिपे सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब वह धूम-धाम से सभी रीती-रिवाज़ों के साथ शादी रचाती नज़र आ रही हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. आज यानी रविवार(12 मार्च) को स्वरा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2023 20:21:33 IST

नई दिल्ली: इस समय स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होने चोरी-छिपे सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब वह धूम-धाम से सभी रीती-रिवाज़ों के साथ शादी रचाती नज़र आ रही हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. आज यानी रविवार(12 मार्च) को स्वरा भास्कर की हल्दी सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से पुरी की गई. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह इंटरनेट पर सभी यूज़र्स का दिल जीत रही हैं. तस्वीरों में स्वरा और फहाद दोनों हल्दी के रंग में दिखाई दे रहे हैं साथ ही दिनों की केमिस्ट्री भी काफी कमाल की नज़र आ रही है.

Swara Bhasker Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे स्वरा-फहाद, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें

स्वरा ने इन तस्वीरों को खुद साझा किया है और अभिनेत्री ने इसके नीचे कैप्शन दिया है, ‘जीवन के सभी रंगों को एक साथ मनाने के लिए है..#स्वादअनुसार’

Swara Bhasker Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे स्वरा-फहाद, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें

 

तस्वीरों की बात करें तो इनमें कपल का चेहरा हल्दी से ढका नज़र आ रहा है. दोनों ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स में काफी सिंपल पर खूबसूरत नज़र आ रहे हैं. तस्वीरों में भी दोनों के चेहरों पर शादी की ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही है. स्वरा भास्कर के चेहरे पर भी इस दौरान लंबी चौड़ी स्माइल दिखाई दे रही है. ठीक वैसे ही फहाद भी उनके प्यार में डूबे नज़र आ रहे हैं.

Swara Bhasker Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे स्वरा-फहाद, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें

अभिनेत्री की प्री वेडिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की प्री-वेडिंग फंक्शंस 12 मार्च से शुरू होंगे। फंक्शंस की शुरुआत हल्दी के साथ शुरू होगी। इसके बाद कर्नाटक में दोनों का संगीत होगा। इसके बाद कपल सात फेरे लेंगे। वहीं शादी के बाद 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह भी होगा, जिसमें उनके रिश्तेदार कर करीब दोस्त भी शामिल होंगे। इसके बाद कपल ने 16 मार्च को रिसेप्शन पार्टी अर्रेंज की है। इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगे।

Swara Bhasker Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे स्वरा-फहाद, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें

40 दिन बाद किया खुलासा

स्वरा ने फहाद से 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी, जिसका खुलासा स्वरा ने अब लगभग 40 दिन बाद किया। अचानक शादी की खबर को लेकर स्वरा सुर्ख़ियों में आ गई है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद