Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इनाया नौमी खेमू की क्यूटनेस के आगे फीका पड़ा तैमूर अली खान का स्वैग

इनाया नौमी खेमू की क्यूटनेस के आगे फीका पड़ा तैमूर अली खान का स्वैग

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की बहन इनाया नौमी खेमू भी एक पॉपुलर स्टार किड्स, तैमूर अली खान की तरह इनाया खेमू की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. इनाया खेमू की साइकिल राइडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

taimur ali khan's sister inaaya naumi khemu cute photo viral on internet
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 16:34:12 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान के बाद इनाया नौमी खेमू सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इनाया की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. कुणाल खेमू और सोहा अली खान की क्यूट बेटी इनाया की फोटो और वीडियो को काफी पसंद किया जाता है.

सोशल मीडिया पर इनाया की फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में औरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रही है. तैमूर की तरह सोशल मीडिया पर इनाया की फोटो को भी काफी पसंद किया जाता है. इनाया की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वायरल फोटो में इनाया हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रही हैं.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने हाल ही में अपनी लाड़ली बेटी इनाया का पहला जन्मदिन मनाया. इनाया के पहल जन्मदिन में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. इनाया के जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आपको बता दें, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने पिछले दिनों अपनी लाड़ली बेटी इनाया का पहला बर्थडे शानदार पार्टी देते हुए खूब धूमधाम से मनाया था.

https://www.instagram.com/p/BobqouZHEqp/?taken-by=ipopdiaries

https://www.instagram.com/p/Bodx1gdlR6C/?tagged=innaya

https://www.instagram.com/p/BobBtOuhzXw/?taken-by=celebrityhungama

https://www.instagram.com/p/Bn3Sod7Bkjd/?tagged=innaya

https://www.instagram.com/p/BngQ6wAlVbL/?tagged=innaya

लवयात्री फिल्म के गाने छोगाड़ा तारा पर सोनाक्षी सिन्हा का मजेदार डांस देख छूट जाएगी हंसी

शादी नहीं बल्कि ये है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के जोधपुर पहुंचने की असली वजह

 

Tags