Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के फिटनेस गुरू हैं शाहरुख खान, इस फोटो में हुआ खुलासा

करण जौहर के फिटनेस गुरू हैं शाहरुख खान, इस फोटो में हुआ खुलासा

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें शाहरुख खान उन्हें फिट रहने के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं. दरअसल इस फोटो में दोनों एक जिम में दिखाई दे रहे है. शाहरुख करण को मसल्स बनाने की टिप देते नजर आ रहे हैं. करण ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'जब शाहरुख खान ने साल 2009 में मुझे फिट रहने के गुर सिखाए.'

Shahrukh khan is a fitness instructor of karan johar
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 14:06:32 IST

मुंबई: शाहरुख खान और करण जौहर की जोड़ी बॉलीवुड में जय-वीरू के जोड़ी जैसी है. दोस्ती के साथ-साथ दोनों का प्रोफेशनल रिश्ता भी काफी मजबूत है. एक दूसरे के फैमिली फंक्शन में भी ये नजर आते हैं. खैर सोशल मीडिया पर करण ने एक फोटो शेयर की है जिसमें शाहरुख खान उन्हें फिट रहने के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं. दरअसल इस फोटो में दोनों एक जिम में दिखाई दे रहे है. शाहरुख करण को मसल्स बनाने की टिप देते दे रहे हैं. करण ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘जब शाहरुख खान ने साल 2009 में मुझे फिट रहने के गुर सिखाए.’

करण जौहर और शाहरुख की ये फोटो साल 2009 की है. आज करण काफी फिट दिखाई देते हैं. इस फोटो को देखकर ये कहा जा सकता है कि करण के फिटनेस गुरू शाहरुख खान ही हैं. शाहरुख पचास पार हो गए हैं और फिटनेस के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है और वो अपने दोस्त करण को भी फिट रहने की टिप देते रहते हैं.  बता दें करण के निर्देशन में बनीं कई फिल्मों में शाहरुख बतौर हीरो नजर आ चुके हैं हाल ही में आई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में छोटे से रोल में ही शाहरुख को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

https://www.instagram.com/p/BdEuAGbgmFL/?hl=hi&taken-by=karanjohar

आपको बता दें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से करण ने निर्देशन में कदम रखता और खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके दोस्त शाहरुख खान थे. कुछ कुछ होता है ने बाक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और आज भी इस फिल्म में शाहरुख का रोमांस दिल जीतने में कामयाब हो जाता है.

सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है की बाक्स ऑफिस पर धुआंधार पारी, 80 करोड़ पर पहुंच रही है दूसरे दिन की कमाई

दिल्ली के बाद मुंबई के द सेंट रेगिस होटल में होगा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का ग्रैंड रिसेप्शन, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी सरीखे बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत !

https://www.youtube.com/watch?v=thVNRCj4tfo

 

Tags