Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान कैटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार पारी, 70 करोड़ पर पहुंची दूसरे दिन की कमाई

सलमान खान कैटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार पारी, 70 करोड़ पर पहुंची दूसरे दिन की कमाई

ट्रेड पंडितों के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की पहले दिन यानी शुक्रवार की कमाई 34 करोड़ रुपये रही जिसने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं फिल्म गोलमाल अगेन की कमाई के रिकॉर्ड को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया. वहीं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 36 करोड़ को छू रही है. इस हिसाब से फिल्म की दो दिनों की कमाई करीब 70 करोड़ रुपए हो गई है.

tiger zinda hai box office collection day 2
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 12:27:54 IST

मुंबई : साल खत्म होने जा रहा है और इससे पहले सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ धमाल मचा रही है. ट्रेड पंडितों के मुताबित इस फिल्म की पहले दिन यानी शुक्रवार की कमाई 34 करोड़ रुपये रही जिसने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं फिल्म गोलमाल अगेन की कमाई के रिकॉर्ड को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया. वहीं टाइगर जिंदा है की दूसरे दिन की कमाई 36 करोड़ को छू रही है. इस हिसाब से फिल्म की दो दिनों की कमाई करीब 70 करोड़ रुपए हो गई है. इस फिल्म ने जिस तरह से धमाकेदार शुरूआत की है उससे ये अनुमान लगाना लगत नहीं होगा की रविवार को भी फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल सकता है. सलमान की किस्मत इस मामले में भी अच्छी रही क्यों सामने क्रिसमस का मौका है और छुट्टी के इस मौके पर फिल्म को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइमेंट है. फिल्म का टिकट एडवांस बुकिंग के साथ ताबतोड़ बिक रहा है.

सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है कि जिस तरह से बुकिंग चल रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिसमस के मौके तक फिल्म की कमाई 200 करोड़ रूपए के पार पहुंच सकती है और रविवार को जिस तरह से फिल्म के सभी शोज की एडवांस बुकिंग हो चुकी है ऐसे में आपको यकीनन ये खबर सुनने को मिल जाएगी की रविवार को टाइगर जिंदा है 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. आमतौर पर जब कभी सलमान की फिल्म रिलीज होती हैं उनके  फैंस में सलमान को देखने का उत्साह देखते ही बनता है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनीं ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी के साथ-साथ सलमान और कैटरीना का अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

आपको बता दें सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है विदेशों में भी दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में धमाकेदार ओपनिंग कर पहले दिन 6.08 करोड़ रुपये कमाए. वहीं कुवैत में फिल्म बैन होने से वहां फिल्म को 2 लाख का नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी भाईजान की फिल्म जमकर कमाई कर रही है. ऐसे में अब इंतजार रविवार की कमाई का होगा जब खबर ये आएगी कि टाइगर जिंदा है सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

ये है मोहब्बतें फेम शगुन के पति रोहित रेड्डी ने किया खुलासा, रात-रात भर रोती थीं अनिता हस्सनंदनी

दिल्ली के बाद मुंबई के द सेंट रेगिस होटल में होगा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का ग्रैंड रिसेप्शन, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी सरीखे बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत !

 

Tags