Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan Shooting Adventure: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में निकले सांप, अमिताभ बच्चन-आमिर खान की अटकी सांसें

Thugs of Hindostan Shooting Adventure: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में निकले सांप, अमिताभ बच्चन-आमिर खान की अटकी सांसें

Thugs of Hindostan Shooting Adventure: इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के रिलीज होने में कुछ दिन बचे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया है उनका कहना कि थाईलैंड में शूटिंग के दौरान गुफा में सांप निकले थे.

Thugs of Hindostan Shooting Adventure: Amir Khan Amitabh Bachchan Aamir Khan Adventure When Snake Found in Cave
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 14:37:47 IST

मुंबई. यश राज बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. ये पहला मौका है जब आमिर खान और अभिताभ बच्चन और एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. यह अपने आप में सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इसकी शूटिंग अपने आप में एक साहस की कहानी है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग वास्तविक स्थानों थाईलैंड और माल्टा में की गई है. इस फिल्म को रिलीज होने में अब 9 दिन का समय शेष है.  इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स ने अहम किरदार निभाए हैं.  अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की  शूटिंग से जुड़ी कुछ घटनाओं के बारे में बताया है.

इस फिल्म में खुदाबक्श का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन ने शूटिंग से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, मैं फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की योजना को नहीं समझ सका कि वह इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में करेंगे लेकिन जब मैं यहां पर आया तो शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन मिली. उन्होंने आगे कहा कि मैं शूटिंग के लिए एक विशाल गुफा के पास गया. ये गुफा करीब 20 से 30 मीटर इमारत जितनी ऊंची थी. शूटिंग  के दौरान इस गुफा से सांप निकले थे.

निर्माता विजय कृष्ण आचार्या के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान उस कहानी पर आधारित है जब भारत में व्यापार करने आए अंग्रेजों ने डेरा जमा लिया था. अंग्रेजों का भारत में रहना किसी पसंद नहीं था. इस फिल्म में काम कर रहे अमिताभ बच्चन और फातिमा अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होते हैं लेकिन उनके आड़े फिल्म में मल्लाह की भूमिका निभा रहे आमिर खान आते हैं.

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Teaser: केदारनाथ के टीजर रिलीज पर एक्साइटेड नजर आईं सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी

Kedarnath Teaser Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan Kiss: केदारनाथ के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत से लिपलॉक करती नजर आईं सारा अली खान, डेब्यू फिल्म में किया जबरदस्त किस

 

 

Tags