बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर रिलीज से पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का चंद सेकेंड का एक टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के इस वीडियो में फिल्म के टाइटल के साथ ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार पोस्टर देखने को मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज से पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज से कुछ दिन पहले से ही फिल्म के सभी लीड कास्ट का लुक करना शुरू कर दिया गया था. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से सबसे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लुक जारी किया गया था. फिल्म में अमिताभ का नाम खुदाबक्श है. इसके बाद TOH से फातिमा सना शेख का लुक जारी किया गया, जो कि एक लड़ाकू के किरदार में हाथ में तीर धनुष थामें नजर आ रही थी, फिल्म में फातिमा जाफिरा नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही है.
वहीं कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में सुरैया का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी कातिल अदाओं से दुनिया को घुटने के बल बैठने पर मजबूर करने का दावा कर रही है. इसके बाद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान का लुक पोस्टर जारी किया गया. आमिर फिल्म में फिरंगी मल्लाह के किरदार में नजर आएंगे.
Get ready for an experience like no other! #TOHTrailer OUT TOMORROW. @SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | @TOHTheFilm pic.twitter.com/1QrzOo1iIg
— Yash Raj Films (@yrf) September 26, 2018
Thugs of Hindostan: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अब तमिल-तेलुगू में भी होगी रिलीज