Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: गरबा खेलने गोकुलधाम आएगी दयाबेन, क्या होगी दिशा वकानी की एंट्री?

TMKOC: गरबा खेलने गोकुलधाम आएगी दयाबेन, क्या होगी दिशा वकानी की एंट्री?

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते पंद्रह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, पिछले दिनों ख़बरें आई थी कि तारक मेहता में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होगी, इसी के साथ ये भी सुनने में आया था। शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके किरदार […]

TMKOC
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 19:30:48 IST

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते पंद्रह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, पिछले दिनों ख़बरें आई थी कि तारक मेहता में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होगी, इसी के साथ ये भी सुनने में आया था। शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके किरदार भी फैंस के लिए बेहद खास है। शो के हर कलाकार कीअपनी खास फैन फॉलोइंग है। वहीं लंबे वक्त से लोग शो की जान दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का वेट कर रहे हैं। वहीं अब फैंस का इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है क्योंकि अब जल्द ही दयाबेन की मधुर आवाज गोकुलधाम में गूंजने वाली है।

जेठालाल को आई दया की याद

इन दिनों शो में नवरात्रि सेलिब्रेशन का ट्रैक दिखाया जा रहा है। पूरा गोकुलधाम इस वक्त जश्न मना रहा है। हर कोई गरबा खेलने की तैयारी में लगा हुआ हैं। रिपोर्ट की मानें तो जेठालाल शाम की पहली आरती करेंगे, वहीं आरती के वक्त वो माता रानी से अपनी कोकिला यानी दया की वापसी की दुआ करने लगते हैं, जिसके बाद ही उनकी ये मनोकामना पूरी होती नजर आती है। खबरों की मानें तो नवरात्रि पूजा में दयाबेन वापसी कर सकती हैं।

शो में होगी दयाबेन की वापसी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी समय पहले से दयाबेन की वापसी को लेकर खूब चर्चा में बना हुआ है। आपको बता दें कि दयाबेन लंबे समय से अहमदाबाद में अपनी मां के पास गई हुई है। वहीं जेठालाल अपनी पत्नी को याद करते हैं और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाना चाहते हैं। शो के फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी दयाबेन जल्दी शो पर वापस आ जाएं। खैर अब इस बार देखना होगा कि क्या फैंस की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं।

 

 

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

YRKKH: अपने प्यार को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, मंजिरी से है उम्मीद