Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal First Song: टोटल धमाल का पहला गाना आज रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने में भी दिखा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal First Song: टोटल धमाल का पहला गाना आज रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने में भी दिखा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal First Song Release Today: टोटल धमाल का पहला गाना आज रिलीज, हो गया है. ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने में भी ट्रिपल धमाल होता दिख रहा है. भव्य सेट पर गाने को फिल्माया गया है. गाने में सभी कलाकार पैसों से खेलते नजर आ रहे हैं.

Total dhamaal song photo
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2019 15:09:30 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का पहला गाना रिलीज हो गया है. पैसा ये पैसा बोल के इस गाने के में फिल्म के सभी मेन लीड नजर आ रहे हैं. गाने को एक भव्य सेट पर फिल्माया गया है. एक के बाद एक कलाकारों की इंट्री और कमाल का म्यूजिक गाने में जोश भर रहा है. सबसे पहले रितेश देशमुख फिर अजय देवगन उनके बाद अरशद वारसी और जावेद जाफरी की इंट्री कमाल लग रही है. फिरंगी खूबसूरत बालाओं के साथ अनिल कपूर का खास अंदाज गाने में दिख रहा है. इसके बाद सबसे धांसू इंट्री के होती है माधुरी दीक्षित की. गाने में फिल्म के सभी कलाकार दमदार मोड में हैं. सबके अंदाज में धमाल सीरीज फिल्म का टोटल ऐट्टीट्यूड दिख रहा है.

इससे पहले फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में भी इस गाने के अंश लिए गए हैं. ट्रेलर से ये पहले ही साफ हो चुका है कि इस बार फिल्म जंगल सफारी पर आधारित है. ट्रेलर के मुताबिक पहले पार्ट की तरह ही ट्रिपल धमाल में भी खजाने की खोज होती दिख रही है. टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर आपको साथ देखने को मिल रही है. खजाने की खोज में फिल्म ट्रिपल धमाल में सभी कलाकार जोड़ियों में निकले हैं और ये जोड़ियां अपने कारनामों से ट्रिपल धमाल करती नजर आने वाली हैं. 

फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा की भूमिकाएं भी मजेदार है. जंगल के लोकेशन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में मंकी, कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक नजर आने वाला है. कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का धमाल भरा ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही छा गया है.

Total Dhamaal First Song Poster: टोटल धमाल के पहले गाने का पोस्टर रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने पर होगा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की कॉमेडी से भरी फिल्म टोटल धमाल का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Tags