Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi javed: उर्फी जावेद का ब्लैक ड्रेस में बोल्ड लुक, फैंस बोले- ऐटिटूड में फायर है

Urfi javed: उर्फी जावेद का ब्लैक ड्रेस में बोल्ड लुक, फैंस बोले- ऐटिटूड में फायर है

Urfi javed  महाराष्ट्र. Urfi javed उर्फी जावेद आएदिन ख़बरों का हिस्सा बनी रहती है, कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से तो कभी अपने बयानों के चलते वे लाइमलाइट में बरकरार रहती है. बिग-बॉस OTT से पॉपुलर हुई उर्फी जावेद को आज उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 मिलियन से ज़्यादा लोग फॉलो करते है. फैंस उनकी […]

Urfi javed
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2022 17:51:40 IST

Urfi javed 

महाराष्ट्र. Urfi javed उर्फी जावेद आएदिन ख़बरों का हिस्सा बनी रहती है, कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से तो कभी अपने बयानों के चलते वे लाइमलाइट में बरकरार रहती है. बिग-बॉस OTT से पॉपुलर हुई उर्फी जावेद को आज उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 मिलियन से ज़्यादा लोग फॉलो करते है. फैंस उनकी बेबाक ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित है और हर अगली ड्रेस को देखने के लिए उत्सुक रहते है. इस बीच उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक सिज़लिंग फोटो शेयर की है.

ब्लैक मिनी स्कर्ट में उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक ब्रा और मिनीस्कर्ट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. उन्होंने अपनी मिनी स्कर्ट के साथ ज्वेल्लेरी और ईयर रिंग्स से एक अलग लुक फैंस के साथ साझा किया है. फोटो के शेयर करते ही हजारो लोगों ने उन्हें प्यार दिया, तो वहीँ कुछ लोगों ने ऐसे कमैंट्स किए जिसे देख सब खुश हो रहे है. एक यूजर ने लिखा- गौर्जियस, तो वहीँ एक ने लिखा- उर्फी तेरा कोई जवाब नहीं। एक यूजर ने तो कमेंट्स सेक्शन में आग की पोटो लगाते हुए लिखा- उर्फी ऑन फायर……. फायर है बेबी तेरे एटीट्यूड में.

Inkhabar

बता दें उर्फी जावेद ने हालही में मुस्लिम कट्टरपंथियों तगड़ी डोज दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओ के बदले पुरषो को नजरों का पर्दा करने की जरूरत है. महिलाओ को गलत नजरो से देखना पुरषो के लिए हराम है.

ये भी पढ़ें :-

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

PM Modi at Bareilly Airport: बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने परखी भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारी