Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैमूर के बाद मामा रणबीर कपूर ने बरसाया भांजी समारा पर प्यार, फोटो वायरल

तैमूर के बाद मामा रणबीर कपूर ने बरसाया भांजी समारा पर प्यार, फोटो वायरल

रणबीर कपूर की एक और फोटो देखने को मिल रही है जिसमें को अपनी बहन रिद्धिमा की बेटी समायरा के साथ समय बिताते दिखाई दे रहे हैं. मामा रणबीर और समायरा के बीच गजब की ट्यूनिंग है. रणबीर जब भी दिल्ली जाते हैं समायरा के साथ ढ़ेर सारी मस्ती करते हैं और मुंबई जब भी समायरा आती हैं रणबीर उनके साथ मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. 

ranbir kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2018 18:55:29 IST

मुंबई:  रणबीर कपूर अपने काम में इन दिनों काफी व्यस्त हैं. संजय दत्त की बायोपिक और फिल्म ब्रमहास्त्र के शूटिंग शेड्यूल के चलते वो परिवार को कम ही समय दे पाते हैं. हाल ही में वो करीना कपूर के बेटे और अपने भांजे तैमूर अली खान के साथ मस्ती करते दिखाई दिए दिए. तैमूर के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वारल हुई. अब रणबीर की एक और फोटो देखने को मिल रही है जिसमें को अपनी बहन रिद्धिमा की बेटी समायरा के साथ समय बिताते दिखाई दे रहे हैं.

मामा रणबीर और समायरा के बीच गजब की ट्यूनिंग है. रणबीर जब भी दिल्ली जाते हैं समायरा के साथ ढ़ेर सारी मस्ती करते हैं और मुंबई जब भी समायरा आती हैं रणबीर उनके साथ मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.  समायरा के साथ रणबीर की ये फोटो देख आप भी कहेंगे कि वो एक परफेक्भीट मामा हैं.

https://www.instagram.com/p/Bdy9WwIFDjw/?taken-by=neetu54

आपको बता दें रणवीर गुरूवार को अपने पूरे परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे. डिनर पर रणबीर के अलावा ऋषि कपूर, नीतू सिंह, रिद्धिमा और समायरा भी मौजूद थीं. फैमिली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर समायरा के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. काफी लंबे समय बाद रणबीर ने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड किया.

https://www.instagram.com/p/BdzdCtKgpyn/?taken-by=manav.manglani

बता दें रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जब समायरा के साथ होते हैं तो वो उनका बेस्ट टाइम होता है. बता दें रणबीर दत्त बायोपिक के अलावा ब्रहमास्त्र, ड्रैगल और 102 नॉट में भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे.  

https://www.instagram.com/p/BdIKoAigxj8/?taken-by=ranbirkapoor

 

रेस 3 के सेट पर सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग ठप्प

आसान नहीं था ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने स्वैग से स्वागत पर कैटरीना कैफ का ठुमके लगाना, रिहर्सल वीडियो वायरल

 

 

 

Tags