Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration: पत्नी अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने यूं मनाया ऑस्ट्रेलिया में पहली ODI सीरीज जीत का जश्न

Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration: पत्नी अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने यूं मनाया ऑस्ट्रेलिया में पहली ODI सीरीज जीत का जश्न

Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में उनकी ही सरजमीं पर मात देकर इतिहास रचा. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत का जश्न विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में मनाया.

Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2019 12:34:13 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration: भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में भी शिकस्त दी. भारत ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल व तीसर वनडे मैच में कंगारू टीम को 7 विकेट से मात दी. जीत खास थी तो जश्न भी जरा खास ही होना चाहिए.

ऐसे में विराटो कोहली को सीरीज जीतने के बाद जैसे ही समय मिला वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2019 देखने चले गए. दोनों का ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली पिछले लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त थे जिस कारण दोनों एक दूसरे को टाइम नहीं दे पा रहे थे. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी. लेकिन दोनों को जैसे ही समय मिला दोनों साथ घूमने निकल पड़े.

https://www.instagram.com/p/BszXcU_jrGY/?fbclid=IwAR2MtjYDDmbAlf6gV9dGoT4_CFXjR8JQmy4UJB82Wb8tBm1GWtaXqy6kXCQ

लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर ली थी. दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला किया था. दोनों की ये शादी मीडिया में सुर्खियों का केंद्र रही थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है औऱ वो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.

MS Dhoni Record: अनोखा रिकॉर्ड, प्लेयर ऑफ द सीरीज ट्रॉफी पाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

India vs Australia ODI Series: पहली बार ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत ने बुरी तरह रौंदा, वनडे सीरीज 2-1 से फतह

https://youtu.be/3HPRtehBGq8

Tags