बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Virat Kohli Anushka Sharma Victory Celebration: भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में भी शिकस्त दी. भारत ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल व तीसर वनडे मैच में कंगारू टीम को 7 विकेट से मात दी. जीत खास थी तो जश्न भी जरा खास ही होना चाहिए.
ऐसे में विराटो कोहली को सीरीज जीतने के बाद जैसे ही समय मिला वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2019 देखने चले गए. दोनों का ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली पिछले लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त थे जिस कारण दोनों एक दूसरे को टाइम नहीं दे पा रहे थे. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी. लेकिन दोनों को जैसे ही समय मिला दोनों साथ घूमने निकल पड़े.
https://www.instagram.com/p/BszXcU_jrGY/?fbclid=IwAR2MtjYDDmbAlf6gV9dGoT4_CFXjR8JQmy4UJB82Wb8tBm1GWtaXqy6kXCQ
लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर ली थी. दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला किया था. दोनों की ये शादी मीडिया में सुर्खियों का केंद्र रही थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है औऱ वो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.
https://youtu.be/3HPRtehBGq8