Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के दिल्ली रिसेप्शन के अंदर की Exclusive फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के दिल्ली रिसेप्शन के अंदर की Exclusive फोटो

Virat kohli Anushka Sharma wedding Reception photos: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव फोटो इनखबर पर आ चुकी हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. विरुष्का की दिल्ली रिसेप्शन में पीएम मोदी समेत सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज पहुंचे. विराट और अनुष्का की रिसेप्शन की फोटो में दोनों के परिवार वाले भी शामिल है.

Virat Kohli Anushkar Sharma Delhi Reception Photo
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 23:01:00 IST

नई दिल्ली. विराट कोहली अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित हुआ. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सिंह सहवाग जैसे बड़े खिलाड़े पहुंचे हैं. इस ग्रैंड पार्टी में अनुष्का शर्मा और विराट के परिवार के अलावा कई दिग्गज पहुंचे. खास बात ये कि पीएम मोदी भी इस रिसेप्शन में आने वाले हैं. बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इटली में 11 दिसंबर को हुई थी. हम आपके लिए लेकर आए हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली रिसेप्शन की एक्सकलूसिव फोटो. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. जिसमें वो दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. विराट कोहली ने बंद गला के साथ मेरुन कलर का साफा कैरी किया. वहीं अनुष्का ने बनारसी साड़ी पहनी. जबकि इंडियन लुक में जू़ड़ा और गजरा लगाया था. जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया. एक बार फिर दोनों के ड्रेस को सब्यसाची ने डिजाइन किया है. विराट और अनुष्का ने स्टेज पर आकर सभी से मुलाकात की. विरुष्का की शादी में नरेंद्र मोदी ने भी पहुंच कर बधाई दी.

गौरतलब हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. जिसके बाद दोनों की फोटोज खूब वायरल हुई थी. शादी के बाद दोनों ने रोम में हनीमून के लिए गये थे. जिसके बाद दोनों की रिसेप्शन दिल्ली में और उसके बाद विरुष्का की मुंबई रिसेप्शन 26 दिसंबर को है. मुंबई की पार्टी में कई बॉलीवुड सितारें और क्रिकेट दिग्गज  पहुंचने वाले हैं. लेकिन इससे पहले आप देखें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दिल्ली रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव फोटो. 

Inkhabar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली के रिसेप्शन की फोटो

Inkhabar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली के रिसेप्शन की फोटो

Inkhabar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली के रिसेप्शन में परिवारवालों के साथ फोटो

Inkhabar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली के रिसेप्शन की फोटो

https://twitter.com/geetkundra/status/943882548777689089

https://twitter.com/nishathetrader/status/943882385485045760

https://twitter.com/AashimaBhutani/status/943893198912360448

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में भी पहने सब्यसाची के डिजाइन कपड़े

दिल्ली के ताज पैलेस में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, दिया आशीर्वाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद दिल्ली के रिसेप्शन में मेहमानों की LIVE अपडेट्स

https://www.youtube.com/watch?v=svG-0P00Ldo&feature=youtu.be

 

https://www.youtube.com/watch?v=eRLjbYipZYo

 

Tags